
राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क हरदोई : महामहिम राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित संस्था सार्वजनिक शिक्षोन्नयन संस्थान द्वारा संचालित डॉ. राम मनोहर लोहिया महाविद्यालय, अल्लीपुर, हरदोई की प्रतिनिधि डॉ. रश्मि द्विवेदी ने आज 23 जुलाई 2025 को देव दरबार आश्रम इंटर कॉलेज, सांडी, हरदोई में परिषदीय परीक्षा 2025 में सफल मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया।
इस कार्यक्रम में अवनी राठौड़, ऋषभ गुप्ता, आदित्य सिंह, मोहम्मद इमरान, अर्पित कुमार, पुष्पेंद्र, रमन मिश्रा, देवांश वर्मा, अर्पण बाजपेई तथा अबू हमजा को इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में विद्यालय के सभी शिक्षक व छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाचार्य महेश प्रसाद ने की। सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाली अवनी राठौड़ ने बताया कि वह भविष्य में डॉक्टर बनना चाहती हैं। कार्यक्रम का सफल संचालन अंग्रेजी प्रवक्ता संजय कुमार पांडे ने किया।
प्रधानाचार्य महेश प्रसाद ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि मेहनत का फल सदैव मीठा होता है, कार्य में निरंतरता और तीव्रता मनुष्य को ऊंचाइयों तक पहुंचाती है।
डॉ. रश्मि द्विवेदी ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम निरंतर आयोजित होते रहेंगे और शिक्षा के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित किए जाएंगे। उन्होंने यह भी कहा कि केवल शिक्षा ही मनुष्य का सर्वांगीण विकास कर सकती है।
कार्यक्रम के अंत में डॉ. रश्मि द्विवेदी ने विद्यालय प्रशासन व प्रबंधन की सराहना की और प्रबंध समिति के अध्यक्ष देवनारायण सिंह तथा प्रबंधक राकेश सिंह के प्रति विशेष आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक कुमार गुप्ता, सत्य प्रकाश, पद्माकर, इंद्रेश द्विवेदी, सुधीर त्रिपाठी, ममता यादव, शिखा शुक्ला, अनूप कुमार, अखिलेश मौर्या आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम में विशिष्ट शिक्षकों सुधीर त्रिपाठी व अनूप कुमार को भी सम्मानित किया गया।