
राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क हरदोई : आज राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली, उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ, के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरदोई, के अध्यक्ष/जनपद न्यायाधीश संजीव शुक्ला जी सचिव/अपर जिला जज भूपेंद्र प्रताप जी के निर्देशानुसार तहसील विधिक सेवा समिति शाहाबाद सचिव/प्रभारी तहसीलदार सन्तोष कुमार कुशवाहा के निर्देशानुसार एल. एस. यू .सी, एल. एस.यम. व जागृति यूनिट विषय पर विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता नामिका अधिवक्ता आशुतोष कुमार त्रिपाठी व विवेक कुमार शुक्ला प्रधानाचार्य संविलियन विद्यायल सिकन्दरपुर कल्लू तहसील शाहाबाद के द्वारा किया गया नामिका अधिवक्ता श्री आशुतोष कुमार त्रिपाठी ने बताया कि 1 जुलाई से 30 सितंबर तक चलने वाले मध्यस्थता अभियान को राष्ट्र के लिए मध्यस्थता कहा जा रहा है। यह अभियान राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण (NALSA) और सुप्रीम कोर्ट की मध्यस्थता एवं सुलह परियोजना समिति (MCPC) द्वारा आयोजित किया जा रहा है। इसका उद्देश्य अदालतों में लंबित मामलों का त्वरित और लागत प्रभावी तरीके से निपटारा करना है, खासकर वैवाहिक, वाणिज्यिक, और उपभोक्ता विवादों जैसे मामलों में. इस यूनिट में कई वरिष्ठ अधिकारियों को शामिल किया गया है। जनपद न्यायाधीश को अध्यक्ष बनाया गया है। जिला विधिक प्राधिकरण के सचिव को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। लीगल एड क्लीनिक राघवेंद्र विक्रम सिंह ने बताया यह यूनिट जिले में कानूनी जागरूकता और कानूनी साक्षरता को बढ़ावा देने का काम करेगी। इससे आम लोगों को कानूनी जानकारी होगी वैवाहिक विवाद भरण पोषण तलाक संबंधी मामले मोटर दुर्घटना के मामले घरेलू हिंसा के मामले चेक बाउंस के मामले सामने अपराध मामले उपभोक्ता विवाद के मामले ऋण वसूली के मामले संपत्ति के बंटवारे के मामले बेदखली से संबंधित मामले भूमि अधिग्रहण के मामले अन्य उपयुक्त दीवानी मामले आसानी से सुलहा समझौता द्वारा खत्म किया जा सकता है शिविर में शिक्षक शिक्षिका ये एवं छात्र छात्रायें उपस्थित रहे।