Monsoon sugarcane sowing started in Hariyavan Mill.
  • August 30, 2025
  • kamalkumar
  • 0

राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क हरदोई : डीसीएम श्रीराम लिमिटेड शुगर यूनिट हरियावा ( हरदोई ) के द्वारा माह अगस्त में मानसून गन्ना बुवाई अभियान का शुभारंभ मिल गेट रीजन के गांव करीमनगर में  प्रगतिशील किसान अबरार  के यहां 01.00 हैक्टेयर प्लाट में अगेती गन्ना प्रजाति को० 0118 की बुवाई चीनी मिल के गन्ना विभाग के मुखिया श्री संदीप कुमार सिंह  ने अपने कर कमलों द्वारा फीता काटकर व कृषक को माला पहनाकर किया गया। साथ ही लाल सड़न रोग से बचाव हेतु बीज उपचार हेक्सटॉप से व मृदा का उपचार ट्राईकोडर्मा से कराया गया !जीएम साहब द्वारा मौके पर उपस्थित कृषकों को बीज व मृदा उपचार अवश्य करने के लिए प्रेरित किया वो शरद काल में अधिक से अधिक बुवाई करने के लिए कहा गया।इस मौके पर रीजनल हेड रूप लाल जोनल इंचार्ज रामसकल सहित लगभग 25 किसान और कर्मचारी उपस्थित रहे। ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *