• June 12, 2025
  • kamalkumar
  • 0

राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क हरदोई (भरावन ) : पिछड़ा दलित किसान संघ के तत्वावधान में गुरुवार को ग्राम रामपुर भटपुर स्थित राधाकृष्ण मंदिर, ड़ेढवहिया बाबा स्थल पर हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी मातु-पितु-गुरु पूजन कार्यक्रम एवं विशाल भंडारे का भव्य आयोजन किया गया।कार्यक्रम का उद्देश्य गुरु-शिष्य परंपरा, माता-पिता के प्रति सम्मान और भारतीय संस्कृति संरक्षण को जनमानस में जाग्रत करना रहा। पूजन कार्यक्रम की शुरुआत विधिवत हवन और मंत्रोच्चार से हुई। इसके पश्चात सभी श्रद्धालुओं को भंडारे में प्रसाद वितरण किया गया। समाज में जागरूकता और सम्मान की भावना को बढ़ाने वाले इसआयोजन में सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु सम्मिलित हुए। आयोजन में सामाजिक समरसता, सेवा भावना और धार्मिक आस्था का अद्भुत संगम देखने को मिला।25 लोगो मातु पितु गुरू का पूजन हुआ।आचार्य अशोक कुमार शुक्ला ने पूजन कराया। समाज सेवी शिवदेवी सिंह, एडवोकेट बलराम यादव,पूर्व विधायक महेन्द्र सिंह गनेश, नरेंद्र सिंह प्रान्त प्रचारक आरएसएस, लाल जी,, श्री कृष्ण, राम प्रसाद, पुतान मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *