
राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क हरदोई : स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर प्रतापगढ़ के सांसद एवं लखनऊ पब्लिक स्कूल्स एंड कॉलेजेस के चेयरमैन डाॅ.एस.पी. सिंह ने अपने जीवन के एक विशेष क्षण को यादगार बनाया। वे आज अपने पुराने शिक्षा संस्थान पंडित नेहरू इंटर कॉलेज, सदरपुर, हरदोई पहुंचे, जहां से उन्होंने हाई स्कूल तक शिक्षा ग्रहण की थी।
इस मौके पर उनके गुरु गेंदन लाल कनौजिया, जिन्होंने कक्षा 6 से 10 तक उन्हें अंग्रेजी पढ़ाई थी, विशेष रूप से मौजूद रहे। गुरु-शिष्य की इस जोड़ी ने मिलकर विद्यालय परिसर में तिरंगा फहराया। गेंदन लाल कनौजिया, पंडित नेहरू इंटर कॉलेज के पूर्व प्रधानाचार्य एवं वर्तमान अध्यक्ष भी हैं । डॉ. सिंह ने छात्रों और शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि कर्तव्यनिष्ठा, अनुशासन और राष्ट्रप्रेम ही सच्ची आज़ादी का आधार हैं।
ध्वजारोहण के बाद डॉ. सिंह अपने द्वारा स्थापित लखनऊ पब्लिक स्कूल, माधोगंज, हरदोई पहुंचे और वहां भी तिरंगा फहराया। इस अवसर पर पूर्व एमएलसी कान्ति सिंह, प्रधानाचार्य के.के. शर्मा, मीडिया हेड विजय मिश्रा, अमित सिंह , दीपक यादव, दिल्ली से आए प्रसिद्ध फोटो आर्टिस्ट ताहा अहमद, मोहम्मद सउदुज्जमां खान सहित अनेक गणमान्य उपस्थित रहे।
अपने संदेश में डॉ. सिंह ने कहा, “स्वतंत्रता केवल अधिकारों का पर्व नहीं, बल्कि कर्तव्यों के पालन का संकल्प भी है।” उन्होंने सभी से शिक्षा, नैतिकता और राष्ट्र निर्माण में सक्रिय योगदान देने का आह्वान किया।
क्षेत्र में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया।