
राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क गोला गोकर्णनाथ खीरी : पुलिस क्षेत्राधिकारी रमेश कुमार तिवारी की अगुवाई में गोला पुलिस ने आगामी कृष्ण जन्मोत्सव और चेहल्लुम के त्योहारों को देखते हुए पैदल गश्त की। नवागत सीओ रमेश कुमार तिवारी ने गोला का चार्ज संभालते ही कानून का राज कायम करने, यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने और त्योहारों को सकुशल संपन्न कराने के लिए अपराध निरीक्षक मनबोध तिवारी के साथ शांति एवं कानून व्यवस्था के मद्देनजर गोला नगर में पैदल मार्च किया।
इस पैदल गश्त का उद्देश्य क्षेत्र और नगर में अमन-शांति बनाए रखना और कानून का राज कायम करना था। क्षेत्र और नगर में अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए और जनता को सुरक्षा का एहसास दिलाने के लिए नवागत सीओ रमेश कुमार तिवारी भारी पुलिस फोर्स के साथ गोला नगर के सदर चौराहा और प्रमुख मार्गों पर पैदल गश्त की।
पैदल गश्त में पुलिस क्षेत्राधिकारी गोला रमेश कुमार तिवारी, क्राइम इंस्पेक्टर मनबोध तिवारी, कस्बा चौकी इंचार्ज राजन कुमार, उपनिरीक्षक अरविंद मौर्य, उपनिरीक्षक मो0 अनीस, महिला उपनिरीक्षक सर्वेश कुमार मौर्या के साथ भारी पुलिस अमला मौजूद रहा।