Preparations for public hearing, farmers day and employment fair in Hardoi
  • August 20, 2025
  • kamalkumar
  • 0

राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क हरदोई : जिलाधिकारी अनुनय झा की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट कक्ष में आयोजित जनसुनवाई के दौरान कुल 96 शिकायतें प्राप्त हुईं। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को शिकायतों के त्वरित और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश दिए। जनसुनवाई में पात्रों को वृद्धावस्था पेंशन, निराश्रित महिला पेंशन तथा दिव्यांग पेंशन का लाभ दिलाने की कार्रवाई की गई। एक दिव्यांग लाभार्थी को मौके पर दिव्यांग प्रमाण पत्र और 20 हजार रुपये की आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई गई। इसके साथ ही 70 वर्ष से अधिक आयु के दो बुजुर्गों के आयुष्मान कार्ड वहीं पर बनाए गए। जिलाधिकारी ने सभी उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि बैनामा एवं दाखिल-खारिज संबंधी वादों का निस्तारण समय से किया जाए तथा भूमि विवादों के स्थायी समाधान हेतु थाकबंदी प्रकरणों का निस्तारण त्वरित गति से कराया जाए। बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों पर लगातार निगरानी रखने और प्रभावितों को हरसंभव सहायता उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए। जनसुनवाई के दौरान दो बच्चों को मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना का लाभ दिलाया गया। इस अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट सुशील कुमार त्रिवेदी सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

उधर, विकास भवन के स्वर्ण जयंती सभागार में आयोजित किसान दिवस की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी ने किसानों को आश्वस्त किया कि जनपद में यूरिया खाद की कोई कमी नहीं है और हर किसान को समय पर खाद उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने बताया कि जिले में इस समय 85 हजार मीट्रिक टन यूरिया उपलब्ध है। खाद वितरण के लिए 63 सोसाइटियों और 43 सचिवों की देखरेख में प्रत्येक केंद्र पर सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक वितरण होगा। प्रत्येक केंद्र पर दो पल्लेदार और चार सदस्य तैनात रहेंगे। जिलाधिकारी ने किसानों को जानकारी दी कि जिले में मूंगफली केंद्र संचालित है और जल्द ही धान क्रय केंद्र भी खोले जाएंगे। इस अवसर पर भूमि संरक्षण इकाई द्वितीय की ओर से किसानों को खेत तालाब योजना की जानकारी दी गई। कार्यक्रम में सीडीओ सान्या छाबड़ा, उप निदेशक कृषि सतीश कुमार सहित अन्य अधिकारी और किसान उपस्थित रहे।

इसी क्रम में, जिला सेवायोजन अधिकारी रामवीर सिंह ने बताया कि 22 अगस्त 2025 को सुबह 10 बजे से जिला सेवायोजन कार्यालय परिसर में एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। इसमें विभिन्न कंपनियां प्रतिभाग कर हाईस्कूल, इंटरमीडिएट और स्नातक अभ्यर्थियों (आयु 18 से 45 वर्ष) का चयन करेंगी। अभ्यर्थियों को पहले rojgaarsangam-up-gov-in पोर्टल पर पंजीकरण कराना होगा और फिर साक्षात्कार के माध्यम से चयन किया जाएगा। चयन प्रक्रिया पूरी तरह निःशुल्क होगी। जिला सेवायोजन अधिकारी ने युवाओं से अधिक से अधिक संख्या में रोजगार मेले में भाग लेने की अपील की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *