
राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क रायबरेली : जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने निर्देश दिए हैं कि होली पर्व को देखते हुए अवैध शराब के निर्माण, बिक्री और तस्करी पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। 1 मार्च से 15 मार्च 2025 तक विशेष प्रवर्तन अभियान चलाया जाएगा, जिसके तहत तहसीलवार टीमें गठित की गई हैं।
डीएम ने आबकारी, पुलिस और राजस्व विभाग की संयुक्त टीमें बनाकर प्रभावी प्रवर्तन कार्य सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। जनपद में कुल 6 प्रवर्तन दल गठित किए गए हैं, जो अवैध शराब के निर्माण, तस्करी और बिक्री पर सख्त नजर रखेंगे।
सख्त कार्रवाई के निर्देश:
🔹 माफियाओं और तस्करों की सूची बनाकर गैंगस्टर व गुंडा एक्ट में कार्रवाई होगी।
🔹 राष्ट्रीय और राज्य राजमार्गों पर वाहनों की कड़ी जांच की जाएगी।
🔹 ढाबों व संदिग्ध स्थानों पर आकस्मिक छापेमारी होगी।
🔹 शराब की दुकानों का निरीक्षण, स्टॉक की जांच और सीसीटीवी की निगरानी सुनिश्चित की जाएगी।
🔹 अवैध शराब की सूचना के लिए टोल-फ्री नंबर 14405 और व्हाट्सएप नंबर 9454466019 का प्रचार किया जाएगा।
जिलाधिकारी ने प्रशासन को निर्देश दिया कि होटल, क्लब और अन्य उत्सव स्थलों पर विशेष निगरानी रखी जाए ताकि होली पर्व के दौरान अवैध शराब का कोई भी मामला सामने न आए।