
राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क हरदोई : स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर गांधी भवन परिसर में मा0 राज्यमंत्री आबकारी एवं मद्य निषेध नितिन अग्रवाल ने ध्वजा रोहण किया तथा उपस्थित अधिकारियों आदि के साथ राष्ट्रगीत गाया तथा जिलाधिकारी अनुनय झा एवं पुलिस अधीक्षक नीरज जादौन के साथ महात्मा गांधी जी के मूर्ति पर मार्ल्यापण कर पुष्प अर्पित किये तथा गांधी भवन सभागार में आहूत भव्य कार्यक्रम का दीप जलाकर शुभारम्भ किया।
इस अवसर पर उपस्थित स्वंत्रता संग्राम सेनानियों एवं उनके परिजनों आदि को सम्बोधित करते हुए मा0 मंत्री जी ने कहा कि देश को आजाद कराने में अपने प्राणों की आहूति देने वाले वीर शहीदों को देश हमेशा याद रखेगें, उन्होने कहा कि आज देश ने शक्ति एवं आर्थिक व्यवस्था में विश्व में उच्च स्थान बनाया है और देश एवं देशवासियों की रक्षा के लिए आज भी हमारे देश के जवान देश की सीमाओं पर तैनात रहकर अपनी जिम्मेदारियों का कड़ाई से निर्वहन कर रहें है हम सभी को उनको नमन करना चाहिए। कार्यक्रम में मा0 मंत्री जी ने जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के साथ आयुष्मान कार्ड, वोटर आईडी, पेंशन आदि लाभार्थियों को प्रमाण पत्र प्रदान किये तथा उपस्थित स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं उनके परिजनों को शाल ओढ़ाकर, माला पहनाया तथा मिष्ठान प्रदान किया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सान्या छावड़ा सहित एडीएम, एसडीएम आदि उपस्थित रहे। इसके बाद मा0 मंत्री जी के साथ जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने अटल चौक पर पूर्व प्रधानमंत्री मा0 अटल बिहारी जी के प्रतिमा पर मार्ल्यापण कर नमन किया।