
राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क हरदोई : स्वर्गीय प्रमोद कुमार आचार्य की पुण्यतिथि वृक्षारोपण संकल्प दिवस के रूप में मनाई गई। इस अवसर पर डिप्लोमा इंजीनियर संघ लोक निर्माण विभाग हरदोई के सभी सदस्यों ने प्रति सदस्य न्यूनतम एक वृक्ष लगाने का संकल्प लिया और लोक निर्माण विभाग कार्यालय परिसर में वृक्षारोपण किया।
कार्यक्रम में जनपद सचिव डिप्लोमा इंजीनियर संघ मोहम्मद कामरान, डिप्लोमा इंजीनियर महासंघ के जनपद अध्यक्ष पंकज पांडे, पूर्णिमा चौहान, बहार आलम, रामबाबू, रीशू बाबू, प्रवीण कुमार, प्रमोद कुमार, महेंद्र मौर्य, गोपीचंद, प्रदीप भारती, फुरकान अहमद, मनोज भारती, राजीव कुमार, शेखर जोशी आदि सदस्यों ने प्रतिभाग किया।