
राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क हरदोई : नगर पंचायत में नई नियमावली के तहत नगरवासियों से गृहकर व जलकर लिया जाएगा। ईओ ने प्रथम नागरिक अध्यक्ष की रसीद काटकर लोगो को जागरूक किया।
नगर पंचायत माधौगंज की ईओ देवांशी ने कहा कि नई नियमावली के अनुसार नगर के विकास के लिए नगर वासियों से गृहकर व जलकर लिया जाएगा। इसकी शुरुआत अध्यक्ष अनुराग मिश्र को ईओ ने दोनों रसीद काटकर दी। प्रथम नागरिक होने के कारण नगर के लोगो मे जागरूकता आएगी। नगरवासी इस जिम्मेदारी को निभाकर नगर के विकास में सहयोग प्रदान करेंगे।