
राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क हरदोई : पवित्र श्रावण मास में ग्राम मन्नापुरवा में रणधीर वर्मा (जिला मंत्री भाजपा अनु.मोर्चा) द्वारा आयोजित भव्य कांवर यात्रा में वीरांगना सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्थान की अध्यक्ष श्रीमती सुहाना जैन ने अपनी संस्था के सदस्यों के साथ शामिल होकर आरती-पूजन करके काँवारियों को फल-बिस्किट आदि वितरित किये एवं काँवरियों पर पुष्प वर्षा करके यात्रा को भोले बाबा के जलाभिषेक हेतु मेहंदीघाट के लिए रवाना किया।
ग्राम स्थित शिव मंदिर परिसर से बैंड-बाजे ढोल-नगाड़े और हाथों में ध्वज लिए बोल बम जयकारे के साथ ग्रामीणों एवं क्षेत्र के आसपास के श्रद्धालुओं की अपार भीड़ द्वारा सामूहिक काँवर यात्रा निकाली गई…