The District Magistrate hoisted the flag in the Collectorate premises
  • August 16, 2025
  • kamalkumar
  • 0

राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क कौशाम्बी : जनपद में 79 वां स्वतंत्रता दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी ने ध्वजारोहण कर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के बलिदान को नमन किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के आश्रितों को अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया तथा उत्कृष्ट कार्य करने वाले स्वास्थ्य कार्मिकों व सहायता समूह को सम्मानित किया गया तथा दिव्यांगजनों को ट्राइसाइकिल भी वितरित किया गया। उदयन सभागार में आयोजित कार्यक्रम में जिलाधिकारी द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया गया गया व स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के आश्रितों-अक्षय कुमार त्रिपाठी, अरिमर्दन सिंह व पवन सिंह को अंगवस्त्र भेंटकर सम्मानित किया गया। जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग के उत्कृष्ट कार्य करने वाले कार्मिकों-सी.एच.ओ. शिवानी व नीशू, ए.एन.एम. पूनम सिंह व अनीता देवी एवं आशा पिंकी देवी व कलावती को प्रशस्ति-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। इसी तरह आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य करने वाले चिकित्सालयों-सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सराय अकिल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चायल, नवजीवन हॉस्पिटल एंड ट्रामा सेंटर, न्यू तेजमती हॉस्पिटल व लवकुश हॉस्पिटल के अधीक्षकों/प्रबंधकों को भी जिलाधिकारी व द्वारा प्रशस्ति-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। जिलाधिकारी ने उत्कृष्ट कार्य करने वाली स्वयं सहायता समूह-कृषक भारतीय महिला स्वयं सहायता समूह, अनमोल महिला स्वयं सहायता समूह, शबाना महिला स्वयं सहायता समूह, कान्हा महिला स्वयं सहायता समूह, दीपक महिला स्वयं सहायता समूह व अंबेडकर महिला स्वयं सहायता समूह तथा आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों-रेखा तिवारी,अनारकली,माला देवी, सारिका दिवाकर रुचि दिवाकर व विनीता देवी को प्रशस्ति-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। इसके साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (कोविड) के अंतर्गत अविका त्रिपाठी एवं श्लोक मिश्रा को लैपटॉप प्रदान किया।दिव्यांगजनों में भैया लाल, राजेश कुमार, सुशील कुमार, धर्मपाल एवं जोहधी को ट्राईसाइकिल वितरित किया गया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी विनोद राम त्रिपाठी, अपर जिलाधिकारी शालिनी प्रभाकर व प्रबुद्ध सिंह एवं मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. संजय कुमार सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *