
राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क हरदोई : आज स्वामी विवेकानन्द सभागार में आयोजित जिला आयुष समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी अनुनय झा ने भदैचा कुतवापुर में निर्माणाधीन 50 शैय्या एकीकृत आयुष चिकित्सालय के निर्माण कार्य की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने क्षेत्रीय आयुर्वेदिक/यूनानी अधिकारी आशा रावत को निर्देश दिए कि निर्माण कार्य पर निरंतर निगरानी रखी जाए, सभी कार्य मानक व गुणवत्ता के अनुरूप समय पर पूरे कराए जाएं तथा जिन चिकित्सालयों का निर्माण पूर्ण हो चुका है, उन्हें शीघ्र हैंडओवर कराते हुए चिकित्सीय सेवाएं प्रारम्भ कराई जाएं।
जिलाधिकारी ने कहा कि आयुर्वेदिक, यूनानी एवं होम्योपैथिक चिकित्सालयों में अधिक से अधिक मरीजों की जांच कर उन्हें दवाएं उपलब्ध कराई जाएं और दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित रखी जाए। इस अवसर पर क्षेत्रीय आयुर्वेदिक/यूनानी अधिकारी ने बताया कि सभी चिकित्सालयों में औषधियां उपलब्ध हैं, सभी आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में विद्युत कनेक्शन हो चुका है तथा 16 होम्योपैथिक केंद्रों पर आशा व एएनएम का आबद्वीकरण किया जा चुका है, शेष 05 केंद्रों पर कार्य शेष है।
इसके बाद कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जनसुनवाई के दौरान जिलाधिकारी ने आमजन की समस्याएं सुनीं। कुल 82 शिकायतें प्राप्त हुईं जिनके त्वरित निस्तारण के निर्देश जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को दिए। जनसुनवाई में पात्रों का वृद्धावस्था पेंशन, निराश्रित महिला पेंशन एवं दिव्यांग पेंशन हेतु मौके पर ही पंजीकरण कराया गया।
जिलाधिकारी ने सभी उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि पैमाइश व अंश निर्धारण से संबंधित मामलों में अनावश्यक देरी न की जाए तथा भूमि विवादों के स्थायी समाधान के लिए थाकबंदी के प्रकरणों का शीघ्र निस्तारण कराया जाए। चकरोड व सरकारी भूमि पर अवैध कब्जों की शिकायतों को भी गंभीरता से लेने के निर्देश दिए।
जनसुनवाई में दो बच्चों को स्पॉन्सरशिप योजना से जोड़ा गया और 02 बच्चों को बाल सेवा योजना से आच्छादित किया गया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वि0रा0) प्रियंका सिंह, अपर जिला सूचना अधिकारी दिव्या निगम सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।