Chief Minister Food Processing Village Self-Employment Scheme was launched
  • August 21, 2025
  • kamalkumar
  • 0

राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क हरदोई : राजकीय फल संरक्षण एवं प्रशिक्षण केन्द्र, हरदोई द्वारा 02 दिवसीय मुख्यमंत्री खाद्य प्रसंस्करण ग्राम स्वरोजगार योजना ग्राम पं० सुरसा न्याय पं० सुरसा, वि० खण्ड सुरसा, का शुभारम्भ अजीत सिंह बीडीसी ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर अपने सम्बोधन में उन्होंने मुख्यमंत्री खाद्य प्रसंस्करण इकाई लगाने पर जोर दिया व लघु उद्योग जैसे पापड, अचार, कचरी, मसाला, आटा चक्की, पास्ता, दलिया, सेवई आदि उद्योग लगाने के लिये प्रेरित किया। इस अवसर पर बृन्दावन बिहारी कृषि वैज्ञानिक, अजीत सिंह डीआरपी आदि ने इकाई लगाने के लिये प्रेरित किया, व स्वयं का स्वरोजगार लगाने के लिये कहा जिसमे खाद्य प्रसंस्करण से सम्बन्धित समस्त खाद्य सामग्री पर जानकारी दी। प्रभारी राजकीय फल संरक्षण एवं प्रशिक्षण केन्द्र, धीरेन्द्र कुमार ने बताया की मा० मुख्यमंत्री जी की 02 दिवसीय मुख्यमंत्री खाद्य प्रसंस्करण योजना बहुत ही उत्कृष्ट योजना है इसमे कोई भी खाद्य प्रसंस्करण इकाई घरेलू स्तर से लगा कर अपना स्वयं का रोजगार कर सकते है जिसमें सरकार की तरफ से योजना लागत का 50 प्रतिशत मशीन व उपकरण मद में सहयोग प्रदान किया जाएगा। इस अवसर पर मोहम्मद हनीफ, स्वयं सहायता NGO, राजन सिंह, रामाधार यादव व पंकज सिंह आदि उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *