
राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क कौशाम्बी : जिलाधिकारी मधुसूदन हल्गी द्वारा शनिवार को निर्माणाधीन राम वन गमन मार्ग (राष्ट्रीय मार्ग सं0-731A) के निर्माण कार्य की प्रगति का स्थलीय निरीक्षण कर अधिशासी अभियंता राम वन गमन को निर्माण कार्यो में तेजी लाने का निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी ने राम वन गमन मार्ग के अन्तर्गत परसरा चौराहा के पास कराये जा रहें निर्माण कार्यों की प्रगति का जायजा लेते हुए कहा कि सर्विस रोड के साथ ही मुख्य मार्ग का निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण करा लिया जाय जिससे लोगों को आवागमन में किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े। इसके साथ ही यहां पर आवागमन की सुचारू व्यवस्था सुनिश्चित किया जाय जिससे जाम न लगने पाये। जिलाधिकारी ने रसूलपुर गिरछा व रोही ओवरब्रिज में चल रहें निर्माण कार्यों की प्रगति का जायजा लेते हुए निर्देशित किया कि निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण कराया जाय। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य सभी मानकों का अनुपालन करते हुए गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध पूर्ण कराया जाय। निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी अरूण कुमार, सहायक अभियंता, अवर अभियंता, कन्सल्टैन्सी एवं निर्माण एजेन्सी की टीम उपस्थित रहीं।