A workshop was organised in the college for skill development of students
  • August 19, 2025
  • kamalkumar
  • 0

राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क हरदोई : महाराणा प्रताप राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के कैरियर काउंसिलिंग समिति, आईबीएम स्किल बिल्ड तथा सी०एस०आर०बाक्स द्वारा संयुक्त रूप से छात्र-छात्राओं में बाजार के लिए उपयोगी कौशल विकास के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का आरम्भ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ० जय भगवान सिंह, महाविद्यालय की कैरियर काउंसिलिंग समिति के संयोजक डॉ० कृष्ण कुमार कनौजिया एवं आई०बी०एम० के सीनियर इनगेजमेंट एसोसिएट यश शुक्ला द्वारा किया गया। प्राचार्य ने अपने अध्यक्षीय सम्बोधन में कम्प्यूटर साइंस की उपयोगिता एवं बाजार में उन कौशलों के महत्व के विषय पर अपने विचार व्यक्त किये तथा यह बताया कि किस प्रकार आर्टिफीसिएल इंटेलीजेंस बाजार की प्राथमिकताओं को प्रभावित कर रहा है। आई०बी०एम० के सीनियर इनगेजमेंट एसोसिएट यश शुक्ला ने बाजार में उपयोगी कौशल के प्रशिक्षण का एक कार्यकारी सत्र आयोजित किया एवं छात्र-छात्राओं के साथ एक विस्तृत सत्र का आयोजन किया तथा तकनीकी बारीकियों पर चर्चा की। सम्पूर्ण सत्र के दौरान छात्र-छात्राओं ने कार्यकारी ज्ञान प्राप्त किया एवं अपनी उत्सुकताओं का समाधान किया। समिति के सहसंयोजक डॉ० नितिन बाजपेयी ने कार्यक्रम के सत्र में बोलते हुए आर्टिफीसिएल इंटेलीजेंस द्वारा रिज्यूम निर्माण की प्रक्रिया को स्पष्ट किया। कार्यक्रम का कुशल संचालन वाणिज्य विभाग की डॉ० अपिता मौर्या द्वारा किया गया एवं आगत अतिथियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापन महाविद्यालय के समारोहक डॉ० अजित आनन्दमणि द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *