स्व नवल किशोर सिंह स्मृति समारोह, Kushinagar News Today, Naval Kishore Singh Memorial, कुशीनगर दंगल समाचार, UP Cultural News, Sakhopar Kushinagar, Wrestling Dangal UP, नवल स्मृति समारोह कुशीनगर, Kushinagar Wrestling Dangal Image, Naval Kishore Singh Tribute, Sakhopar Cultural Program Photo, #KushinagarNews, #NavalKishoreSingh, #MemorialProgram, #WrestlingDangal, #UPNews, #CulturalProgram, #Sakhopar, #SocialService,

स्व नवल किशोर सिंह की 34वीं पुण्यतिथि पर साखोपार में नवल स्मृति समारोह आयोजित हुआ। दंगल, कवि गोष्ठी, भजन, चिकित्सा शिविर और कृषि प्रदर्शनी आकर्षण का केंद्र रहे।

कुशीनगर जनपद के साखोपार गांव में स्वर्गीय नवल किशोर सिंह की 34वीं पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित नवल स्मृति समारोह में उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। यह समारोह सामाजिक, सांस्कृतिक और खेल गतिविधियों का संगम बन गया।

सामाजिक चिंतक थे स्व नवल किशोर सिंह

समारोह को संबोधित करते हुए पूर्व सांसद जय प्रकाश निषाद ने कहा कि स्व नवल किशोर सिंह एक महान सामाजिक चिंतक थे, जिन्होंने आजीवन समाज, साहित्य और जरूरतमंदों की सेवा की।
विधायक चेतन आनंद ने कहा कि अपने पूर्वजों को याद करना प्रेरणादायक होता है और नवल परिवार ने यह संदेश समाज को दिया है।

राष्ट्रीय एकता कुश्ती बनी आकर्षण

विधायक विनय बिहारी ने कहा कि खेल प्रतियोगिताएं वसुधैव कुटुंबकम का संदेश देती हैं।
विधायक रणधीर सिंह ने नवल स्मृति समारोह को समाज के लिए प्रेरणादायक बताया।

कुश्ती दंगल का शुभारंभ अखाड़े में हनुमान जी के पूजन-अर्चन के साथ किया गया। इस दौरान 35 जोड़ी पहलवानों ने कुश्ती लड़ी।

  • धर्मराज (मेरठ) बनाम राजू (बरवा) – बराबरी
  • आशीष (गोरखपुर) बनाम चंदेश्वर (पडरौना) – बराबरी
  • इरशाद (गोरखपुर) ने गोविंद (बभनौली) को हराया
  • सत्यम (गोरखपुर) ने शिवानंद (मेरठ) को पराजित किया

कुश्ती संचालन पवन कुमार उपाध्याय, बजरंगी यादव, धनंजय सिंह एवं रेफरी पंकज यादव की देखरेख में हुआ।

सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने बांधा समा

कार्यक्रम में भजन-कीर्तन, गीत-संगीत और कवि गोष्ठी का आयोजन हुआ।

  • बॉलीवुड सिंगर रूपेश मिश्रा (सारेगामा पा विजेता)
  • लोक गायिका अंकिशा वर्मा
    की प्रस्तुतियों पर श्रोता झूम उठे। संगत जीवीएन ग्रुप, गोरखपुर ने दी।

चिकित्सा शिविर और सहभोज

निःशुल्क चिकित्सा शिविर में डॉ. संजय कुमार सिंह, डॉ. अजय शाही सहित चिकित्सकों ने मरीजों की जांच कर दवाएं वितरित कीं।
समारोह के अंत में बृहद सहभोज का आयोजन किया गया।

श्रद्धांजलि और सम्मान

अतिथियों एवं परिजनों ने स्व नवल किशोर सिंह और स्व विजय प्रताप नारायण सिंह की समाधि पर पुष्पार्चन किया।
आयोजकों ने अतिथियों और कलाकारों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *