Akhil Bharatiya Kshatriya Kalyan Parishad Meeting, Kshatriya Parishad Organizational Expansion, Parishad Annual Souvenir Discussion, Basant Kunj Dubagga Meeting, Varanasi Job Fair Parishad, National President Yashpal Singh DGP, Ganga Singh Chauhan Parishad Strategy, Surya Bali Singh Uttar Pradesh President, अखिल भारतीय क्षत्रिय कल्याण परिषद की बैठक, क्षत्रिय परिषद संगठन विस्तार, स्मारिका बैठक प्रस्ताव, बसंत कुंज दुबग्गा बैठक, रोजगार मेला बनारस परिषद, राष्ट्रीय अध्यक्ष यशपाल सिंह DGP, गंगा सिंह चौहान क्षत्रिय परिषद, सूर्य बली सिंह प्रदेश अध्यक्ष, क्षत्रिय परिषद की बैठक फोटो, संगठन विस्तार कार्यक्रम, स्मारिका विमर्श तस्वीर, राष्ट्रीय पदाधिकारी समूह फोटो, रोजगार मेला बनारस पोस्टर, Kshatriya Parishad Meeting Image, Organizational Expansion Event Photo, Parishad Souvenir Discussion Image, National Office Bearers Group Photo, Varanasi Job Fair Banner, #अखिलभारतीयक्षत्रियकल्याणपरिषद, #क्षत्रियपरिषदबैठक, #संगठनविस्तार, #रोजगारमेला, #VaranasiJobFair, #KshatriyaParishad, #NationalMeeting,

“अखिल भारतीय क्षत्रिय कल्याण परिषद की बैठक बसंत कुंज दुबग्गा में आयोजित हुई, जिसमें स्मारिका, संगठन विस्तार, रोजगार मेला और नई जिम्मेदारियों पर महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित किए गए। राष्ट्रीय व प्रदेश पदाधिकारियों ने आगामी रणनीति तय करने पर जोर दिया।”

लखनऊ। अखिल भारतीय क्षत्रिय कल्याण परिषद की बैठक आज परिषद के शिविर कार्यालय, बसंत कुंज दुबग्गा में आयोजित की गई। बैठक में परिषद के राष्ट्रीय, प्रदेश, महिला, युवा एवं जिला पदाधिकारियों सहित बड़ी संख्या में प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

बैठक की अध्यक्षता परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष परम आदरणीय श्री यशपाल सिंह (पूर्व DGP) ने की। परिषद के कार्यकारी अध्यक्ष श्री गंगा सिंह चौहान ने संगठन विस्तार की आवश्यकता पर जोर देते हुए कहा कि आगामी माह संस्थापक सदस्यों व राष्ट्रीय पदाधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक बुलाई जाएगी, जिसमें संगठनात्मक रणनीति और भविष्य की योजनाओं पर विस्तृत निर्णय लिए जाएंगे।

बैठक में स्मारिका हेतु लेख आमंत्रण, योगदान तथा प्रकाशन से जुड़े बिंदुओं पर गहन चर्चा हुई। परिषद का उद्देश्य है कि ऐतिहासिक, सामाजिक और सांस्कृतिक तथ्यों पर आधारित स्मारिका व्यापक स्तर पर प्रकाशित की जाए।

प्रदेश अध्यक्ष श्री सूर्य बली सिंह ने संगठन विस्तार को तेज करने हेतु कई साथियों को नई जिम्मेदारियां सौंपीं, साथ ही अपील की कि सभी जनपदों में जल्द से जल्द संगठन की मजबूत इकाइयां स्थापित की जाएं, ताकि परिषद के उद्देश्यों को ब्लॉक स्तर तक प्रभावी रूप से पहुंचाया जा सके।

उन्होंने घोषणा की कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी दिसंबर में बनारस में बड़े स्तर पर रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा, जिसमें युवाओं को प्रशिक्षण, रोजगार व उद्यमिता से संबंधित अवसर उपलब्ध कराए जाएंगे।

बैठक में राष्ट्रीय पदाधिकारी, प्रदेश एवं जिला अध्यक्ष, महिला प्रकोष्ठ, युवा प्रकोष्ठ सहित कई वरिष्ठ साथी विशेष रूप से उपस्थित रहे।

“देश-दुनिया से जुड़े राजनीतिक और सामयिक घटनाक्रम की विस्तृत और सटीक जानकारी के लिए राष्ट्रीय प्रस्तावना के साथ जुड़े रहें।ताज़ा खबरों, चुनावी अपडेट और विशेष रिपोर्ट्स के लिए हमारे साथ बने रहें।”

Tags:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *