सीएम योगी का जम्मू-कश्मीर पर बड़ा बयान, योगी आदित्यनाथ बयान लखनऊ, जम्मू कश्मीर विवाद खबर, नेहरू कश्मीर नीति, सरदार पटेल योगदान, उत्तर प्रदेश राजनीति खबर, राष्ट्रीय राजनीति समाचार, CM Yogi statement on Jammu Kashmir, Yogi Adityanath Lucknow speech, Nehru Kashmir policy, Sardar Patel contribution India, Uttar Pradesh political news, National politics India, योगी आदित्यनाथ बयान, जम्मू कश्मीर पर योगी, लखनऊ सीएम योगी, सरदार पटेल चर्चा, Yogi Adityanath statement image, CM Yogi on Kashmir, Lucknow political speech, Sardar Patel India, #CMYogi, #JammuKashmir, #YogiAdityanath, #SardarPatel, #NehruPolicy, #LucknowNews, #UPPolitics, #NationalNews,

“सीएम योगी का जम्मू-कश्मीर पर बड़ा बयान सामने आया है। लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नेहरू की नीतियों को कश्मीर विवाद के लिए जिम्मेदार ठहराते हुए सरदार पटेल के योगदान को याद किया।”

हाइलाइट्स :

  • लखनऊ में सीएम योगी का जम्मू-कश्मीर पर बड़ा बयान
  • नेहरू की नीतियों को कश्मीर विवाद का कारण बताया
  • अवसाद, उग्रवाद और अलगाववाद का जिक्र
  • सरदार पटेल के ‘एक देश, एक प्रधान’ संकल्प की सराहना
  • 567 रियासतों के भारत में विलय का उल्लेख

लखनऊ , उत्तर प्रदेश। सीएम योगी का जम्मू-कश्मीर पर बड़ा बयान लखनऊ से सामने आया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जम्मू-कश्मीर के ऐतिहासिक और राजनीतिक संदर्भों पर टिप्पणी करते हुए पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की नीतियों पर सवाल खड़े किए।

सीएम योगी ने कहा कि आज़ादी के समय जम्मू-कश्मीर नेहरू के हाथों में था, लेकिन उनकी नीतियों के चलते यह मुद्दा इतना विवादित हो गया कि आज़ादी के बाद से यह भारत को लगातार डसता रहा। उन्होंने कहा कि इन्हीं नीतिगत फैसलों के कारण देश को अवसाद, उग्रवाद और अलगाववाद जैसी गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ा।

मुख्यमंत्री ने इसके उलट लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल के योगदान को याद करते हुए कहा कि उन्होंने जम्मू-कश्मीर को भारत का अभिन्न हिस्सा बनाने के लिए एक देश, एक प्रधान, एक विधान और एक निशान के संकल्प को आगे बढ़ाया।

सीएम योगी ने कहा कि सरदार पटेल ने देश की 567 रियासतों को भारत गणराज्य में विलय कर वर्तमान भारत का मजबूत स्वरूप तैयार किया। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि सही मायनों में यह राष्ट्र सदैव सरदार पटेल के ऐतिहासिक योगदान को स्मरण करता रहेगा।

मुख्यमंत्री का यह बयान ऐसे समय में आया है, जब जम्मू-कश्मीर और राष्ट्रीय एकता को लेकर राजनीतिक बहस तेज होती जा रही है।

देश-दुनिया से जुड़े राजनीतिक और सामयिक घटनाक्रम की विस्तृत और सटीक जानकारी के लिए ‘राष्ट्रीय प्रस्तावना’ के साथ जुड़े रहें। ताज़ा खबरों, राजनीतिक बयानों और विशेष रिपोर्ट्स के लिए हमारे साथ बने रहें।

विशेष संवाददाता – मनोज शुक्ल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *