जस्टिस सूर्यकांत, 53वें मुख्य न्यायाधीश, नया CJI भारत, सुप्रीम कोर्ट नया चीफ जस्टिस, जस्टिस सूर्यकांत शपथ, राष्ट्रपति भवन शपथ समारोह, भारत न्यायपालिका, SC न्यूज़ अपडेट, Justice Suryakant, 53rd Chief Justice of India, new CJI India, Supreme Court latest news, Justice Suryakant oath ceremony, President administered oath, Indian Judiciary news, CJI Suryakant appointment, जस्टिस सूर्यकांत शपथ फोटो, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और जस्टिस सूर्यकांत, प्रधानमंत्री मोदी शपथ समारोह, सुप्रीम कोर्ट नए मुख्य न्यायाधीश की तस्वीर, Justice Suryakant oath image, President Murmu and CJI Suryakant, PM Modi at oath ceremony, new Chief Justice of India photo, #JusticeSuryakant, #53rdCJI, #CJIIndia, #SupremeCourt, #IndianJudiciary, #OathCeremony, #PresidentMurmu, #PMModi, #IndiaNews, #BreakingNews,

देश के 53वें मुख्य न्यायाधीश के रूप में जस्टिस सूर्यकांत ने राष्ट्रपति भवन में शपथ ली। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने गोपनीयता की शपथ दिलाई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित कई प्रमुख नेता और 7 देशों के मुख्य न्यायाधीश समारोह में मौजूद रहे।

नई दिल्ली। देश को नया मुख्य न्यायाधीश मिल गया है। जस्टिस सूर्यकांत ने सोमवार को भारत के 53वें मुख्य न्यायाधीश (CJI) के रूप में शपथ ली। राष्ट्रपति भवन में आयोजित भव्य समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उन्हें गोपनीयता की शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण से पहले जस्टिस सूर्यकांत का नाम सुप्रीम कोर्ट के कोलेजियम की सिफारिश के आधार पर मंजूर किया गया था।

शपथ ग्रहण समारोह के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ मौजूद रहे। इसके अतिरिक्त 7 देशों के मुख्य न्यायाधीश और सुप्रीम कोर्ट के कई वरिष्ठ न्यायाधीश भी समारोह का हिस्सा बने।

कानूनी हलकों का मानना है कि जस्टिस सूर्यकांत की नियुक्ति से न्याय व्यवस्था में पारदर्शिता, प्रक्रियात्मक सुधार और डिजिटलीकरण की गति और मजबूत होगी। न्यायपालिका में लंबित मामलों की संख्या कम करना, तेजी से न्याय और तकनीक आधारित सुधार जस्टिस सूर्यकांत के कार्यकाल की प्रमुख प्राथमिकताएँ मानी जा रही हैं।

सुप्रीम कोर्ट के इतिहास में यह नियुक्ति न्यायिक नेतृत्व का नया अध्याय मानी जा रही है। न्यायक्षेत्र में उल्लेखनीय सेवाओं के लिए प्रसिद्ध जस्टिस सूर्यकांत कई ऐतिहासिक फैसलों का हिस्सा रहे हैं।

देश-दुनिया से जुड़े राजनीतिक और सामयिक घटनाक्रम की विस्तृत और सटीक जानकारी के लिए ‘राष्ट्रीय प्रस्तावना’ के साथ जुड़े रहें। ताज़ा खबरों, चुनावी बयानबाज़ी और विशेष रिपोर्ट्स के लिए हमारे साथ बने रहें।

विशेष संवाददाता — मनोज शुक्ल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *