द लर्निंग ट्री स्कूल लखनऊ वार्षिकोत्सव, लर्निंग ट्री स्कूल केशव नगर, लखनऊ स्कूल कार्यक्रम, नन्हे बच्चों की प्रस्तुति, Lucknow School Annual Function, The Learning Tree School Lucknow, School Annual Function 2025, Education News Lucknow,लर्निंग ट्री स्कूल कार्यक्रम, नन्हे बच्चे मंच प्रस्तुति, केशव नगर स्कूल वार्षिकोत्सव, Lucknow Kids Performance, School Event Images,#द_लर्निंग_ट्री_स्कूल, #लखनऊ_वार्षिकोत्सव, #SchoolAnnualFunction, #LucknowNews, #EducationNews, #KidsPerformance, #KeshavNagar, #राष्ट्रीय_प्रस्तावना,
  • December 27, 2025
  • manojshukla
  • 0

द लर्निंग ट्री स्कूल लखनऊ वार्षिकोत्सव 2025-26 में नन्हे मुन्ने बच्चों ने देशभक्ति व धार्मिक प्रस्तुतियों से समां बांधा। केशव नगर में भव्य आयोजन।”

लखनऊ। द लर्निंग ट्री स्कूल लखनऊ वार्षिकोत्सव के अवसर पर नन्हे-मुन्ने बच्चों की मनमोहक प्रस्तुतियों ने दर्शकों का दिल जीत लिया। केशव नगर स्थित द लर्निंग ट्री स्कूल द्वारा सत्र 2025-2026 का वार्षिकोत्सव बड़े ही हर्षोल्लास के साथ एक लान में आयोजित किया गया।

कार्यक्रम में बच्चों ने देशभक्ति से ओत-प्रोत और धार्मिक प्रस्तुतियां देकर समां बांध दिया। मंच पर बच्चों का आत्मविश्वास, अनुशासन और प्रतिभा देखकर उपस्थित अभिभावक व अतिथि भावविभोर हो उठे। यह आयोजन बच्चों के शैक्षिक, मानसिक एवं सर्वांगीण विकास को समर्पित रहा।

संस्थान के निदेशक कुलदीप अनुग्रह शुक्ल एवं सहायक शिक्षिकाओं के मार्गदर्शन और परिश्रम से कार्यक्रम को सफल बनाया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि लिपिका काले, उप-प्रधानाचार्य, CMS अलीगंज रहीं। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्य रिचा सिंह तथा एसएसजेडी इंटर कॉलेज फैजुल्लागंज के निदेशक डॉ. जे. पी. मिश्रा भी उपस्थित रहे।

द लर्निंग ट्री स्कूल लखनऊ वार्षिकोत्सव में क्षेत्रीय संभ्रांत नागरिकों, माताओं-बहनों, अभिभावकों एवं विद्यार्थियों की सक्रिय सहभागिता रही, जिससे बच्चों का उत्साह कई गुना बढ़ा।

कार्यक्रम के समापन पर निदेशक कुलदीप अनुग्रह शुक्ल ने सभी अतिथियों, अभिभावकों एवं शिक्षिकाओं का धन्यवाद ज्ञापित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *