घुसपैठियों को चुन-चुनकर निकाला जाएगा अमित शाह, अमित शाह बंगाल बयान, पश्चिम बंगाल घुसपैठ, BJP बंगाल चुनाव, TMC शासन विफल, अमित शाह प्रेस कॉन्फ्रेंस, Bengal infiltration news, Amit Shah statement Bengal, BJP West Bengal politics, Modi government Bengal,अमित शाह कोलकाता प्रेस कॉन्फ्रेंस, अमित शाह बंगाल दौरा, BJP नेता अमित शाह, पश्चिम बंगाल राजनीति, Amit Shah Kolkata press meet, Home Minister Amit Shah Bengal, BJP West Bengal leader photo,#AmitShah #WestBengal #घुसपैठ #BJPBengal #TMC #BengalPolitics #ModiGovernment #NationalNews #PoliticalNews #राष्ट्रीय_प्रस्तावना,

“घुसपैठियों को चुन-चुनकर निकाला जाएगा: अमित शाह—पश्चिम बंगाल दौरे पर केंद्रीय गृह मंत्री ने TMC सरकार पर हमला बोलते हुए BJP सरकार बनने पर सख्त कार्रवाई का भरोसा दिया।”

हाइलाइट्स: 

  • कोलकाता में अमित शाह की प्रेस कॉन्फ्रेंस
  • घुसपैठियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का ऐलान
  • TMC के 15 साल के शासन पर गंभीर आरोप
  • भय, भ्रष्टाचार और कुशासन का लगाया आरोप
  • BJP सरकार बनने पर बंगाल की विरासत पुनर्जीवित करने का दावा
  • घुसपैठियों को चुन-चुनकर निकाला जाएगा: अमित शाह


कोलकाता। कोलकाता, पश्चिम बंगाल। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पश्चिम बंगाल दौरे के दौरान कोलकाता में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बड़ा बयान देते हुए कहा कि बंगाल से घुसपैठियों को चुन-चुनकर बाहर निकाला जाएगा। उन्होंने साफ कहा कि BJP की सरकार बनने के बाद अवैध घुसपैठ पर सख्त और निर्णायक कार्रवाई होगी।

अमित शाह ने तृणमूल कांग्रेस (TMC) सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि पिछले 15 वर्षों के TMC शासन में बंगाल भय, भ्रष्टाचार और कुशासन का शिकार बन चुका है। उन्होंने विशेष रूप से घुसपैठ को राज्य की कानून-व्यवस्था और सामाजिक संतुलन के लिए गंभीर खतरा बताया।

गृह मंत्री ने कहा कि “आज बंगाल की जनता असुरक्षा और डर के माहौल में जी रही है। घुसपैठ ने राज्य की पहचान और सुरक्षा दोनों को खतरे में डाल दिया है।”
उन्होंने भरोसा दिलाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बंगाल में BJP सरकार बनते ही तेज़ विकास, मजबूत सुरक्षा और सुशासन सुनिश्चित किया जाएगा।

अमित शाह ने यह भी कहा कि BJP सरकार बनने पर बंगाल की सांस्कृतिक और ऐतिहासिक विरासत को पुनर्जीवित किया जाएगा और राज्य को विकास की मुख्यधारा में लाया जाएगा।

उनका यह बयान आगामी चुनावों को लेकर राजनीतिक सरगर्मी और तेज़ करता माना जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *