बाबरी मस्जिद विवाद बंगाल, बाबरी नींव बंगाल, हुमायूं कबीर विवाद, केशव प्रसाद मौर्य बयान, Bengal Babri Masjid row, Humayun Kabir foundation controversy, Keshav Maurya statement, Bengal politics breaking, BJP TMC clash, बाबरी विवाद फोटो, बंगाल नींव रखी घटना इमेज, हुमायूं कबीर बेलडांगा फोटो, Babri Bengal visuals, Keshav Maurya reaction image, Babri Masjid Bengal news, Bengal Babri controversy latest, Humayun Kabir Babri foundation, Bengal political controversy, TMC vs BJP Bengal today, #BabriMasjid #BengalPolitics #HumayunKabir #KeshavPrasadMaurya #BJP #TMC #PoliticalRow #Murshidabad,

बाबरी मस्जिद विवाद बंगाल में नया धमाका। TMC से निष्कासित विधायक हुमायूं कबीर द्वारा बेलडांगा में बाबरी मस्जिद की नींव रखने पर डिप्टी CM केशव प्रसाद मौर्य का बयान—BJP सरकार बनते ही बाबर के नाम रखा हर पत्थर उखाड़ फेंका जाएगा। पूरी रिपोर्ट पढ़ें।

लखनऊ/ कोलकाता/मुर्शिदाबाद। पश्चिम बंगाल की राजनीति में एक बार फिर धार्मिक मुद्दे को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। TMC से निष्कासित विधायक हुमायूं कबीर ने मुर्शिदाबाद के बेलडांगा में ‘बाबरी मस्जिद की नींव’ रखने का दावा किया है।
घटना बाबरी मस्जिद विध्वंस की बरसी के दिन सामने आई, जिससे पूरे प्रदेश में राजनीतिक तापमान और बढ़ गया है।

इस मुद्दे पर उत्तर प्रदेश के डिप्टी मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा—

“यह TMC का ड्रामा है। अगर बाबर के नाम पर एक भी पत्थर रखा गया है तो बंगाल में BJP की सरकार आते ही उसकी नींव उखाड़ फेंकी जाएगी।”

मौर्य ने आगे कहा कि TMC जानबूझकर धार्मिक ध्रुवीकरण की राजनीति कर रही है और जनता को भ्रमित करने की कोशिश कर रही है।
उन्होंने यह भी दावा किया कि आने वाले विधानसभा चुनाव में बंगाल की जनता TMC को सत्ता से बेदखल कर देगी और BJP मजबूत सरकार बनाएगी।

हुमायूं कबीर को पहले TMC ने पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोप में निष्कासित किया था। अब उनके इस कदम ने न केवल TMC को असहज किया है, बल्कि विपक्ष को आलोचना का अवसर भी दे दिया है।

बाबरी मस्जिद से जुड़े पुराने विवाद के बीच यह नई घटनाक्रम बंगाल की राजनीति में आने वाले दिनों में और भी तनाव पैदा कर सकता है।

“देश-दुनिया से जुड़े राजनीतिक और सामयिक घटनाक्रम की विस्तृत और सटीक जानकारी के लिए ‘राष्ट्रीय प्रस्तावना’ के साथ जुड़े रहें। ताज़ा खबरों, चुनावी बयानबाज़ी और विशेष रिपोर्ट्स के लिए हमारे साथ बने रहें।”

विशेष संवाददाता – मनोज शुक्ल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *