There was a reshuffle in the police department, new responsibilities were given, Sanjay Tyagi became the city policeman.

हरदोई : पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने पुलिस विभाग में फेरबदल करते हुए 18 पुलिस कर्मियों के तबादले किए है, इस फेरबदल में 8 निरीक्षक भी है जिनके चौकी प्रभारी के कार्य क्षेत्र में बदलाब कर उन्हें नई जिम्मेदारी सौंपी हैं साथ ही मीडिया सेल के प्रभारी को अपना पी0आर0 ओ0 बनाया है पिहानी कोतवाली में तैनात अतिरिक्त निरीक्षक संजय त्यागी को कोतवाली शहर का प्रभारी बनाया गया है। कोतवाली शहर में तैनात प्रभारी निरीक्षक विद्या सागर पाल को पिहानी कोतवाली की जिम्मेदारी दी गई है पाली कोतवाली निरीक्षक बृजेश कुमार राय को थाना एएचटी का प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है। जन शिकायत प्रकोष्ठ में तैनात अब्दुल जब्बार खान को पचदेवरा थाने का प्रभारी बनाया गया है। थाना एएचटी के प्रभारी राज कुमार यादव को अपराध शाखा का प्रभारी बनाया गया है। थानाध्यक्ष हरियावां दिनेश कुमार यादव को साइबर थाने का अतिरिक्त निरीक्षक बनाया गया है।इनकी जगह पर पुलिस अधीक्षक के पी0आर0ओ0 वालेंद्र मिश्रा को हरियावां का थानाध्यक्ष बनाया गया है। प्रभारी निरीक्षक विजय को सवायजपर के प्रभारी निरीक्षक पट से हटा कर संडीला का निरीक्षक बनाया गया है। प्रभारी निरीक्षक विजय को सवायजपुर के प्रभारी निरीक्षक पद से हटा कर संडीला का प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है। पुलिस लाइन में तैनात निरीक्षक धर्मदास सिद्धार्थ को जन शिकायत प्रकोष्ठ का प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है।बघौली के थानाध्यक्ष प्रेम सागर को सवायजपुर का थानाध्यक्ष बनाया गया है। अतरौली में तैनात वरिष्ठ उप निरीक्षक रमेश सिंह सेंगर को बघौली का थानाध्यक्ष बनाया गया है। पचदेवरा के थानाध्यक्ष सोमपाल गंगवार को पाली का थानाध्यक्ष बनाया गया है। पुलिस लाइन में तैनात विवेक वर्मा को थाना मल्लावां की राघौपुर चौकी का प्रभारी बनाया गया है। राघौपुर चौकी पर तैनात रोहित पांडे अब कोतवाली शहर की राधा नगर चौकी पर प्रभारी होंगे। पुलिस लाइन में तैनात उप निरीक्षक पवन कुमार को थाना संडीला भेजा गया है। साइबर सेल के प्रभारी उपनिरीक्षक विश्वास शर्मा अब पुलिस अधीक्षक के पी0आर0ओ0 होंगे। थाना टड़ियावां पर तैनात प्रभु नारायण पाल को संडीला थाना भेजा गया है। वही कोतवाली शहर पर तैनात उप निरीक्षक रणजीत सिंह को थाना कासिमपुर भेजा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *