राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क लखनऊ। अवैध प्लाटिंग के खिलाफ लखनऊ विकास प्राधिकरण ने अभियान चलाया। मोहनलालगंज और गुड़म्बा इलाके में कार्रवाई करते हुए प्रवर्तन टीम ने 6 अवैध कॉलोनियों को बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया।जोन-2 के प्रभारी प्रभाकर सिंह ने बताया कि ग्राम शिवढ़रा मोहनलालगंज में जागेश्वर, कल्लू लाल, शिवपाल, किशन और मिश्रीलाल समेत अन्य लोगों ने करीब 15 बीघा जमीन पर बिना स्वीकृति के प्लाटिंग कर कॉलोनी बसानी शुरू कर दी थी। इसके अलावा राम करन, मंशा राम और शीतल ने भी इसी गांव में 3 बीघा और गुरुबक्श, प्रमोद कुमार, चन्द्रपाल ने 5 बीघा क्षेत्र में अवैध प्लाटिंग की थी। सभी जगहों पर बुलडोजर चलाकर निर्माण ध्वस्त कर दिया गया। जोन-5 के प्रभारी माधवेश कुमार के अनुसार, अनूप जायसवाल और अन्य लोगों ने गुड़म्बा के पैकामऊ इलाके में कुर्सी रोड पर इंडियन ओवरसीज बैंक के पीछे करीब 12,000 वर्गमीटर में अवैध प्लाटिंग की थी। इसके अलावा मोहम्मद वसीम ने ग्राम पलका में 5,000 वर्गमीटर और नूर आलम ने 10,000 वर्गमीटर में बिना ले-आउट पास कराए कॉलोनी काटनी शुरू कर दी थी। एलडीए ने तीनों जगहों पर कार्रवाई करते हुए अवैध निर्माण गिरा दिए।
















































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































