
राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क बाराबंकी : जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी की अध्यक्षता में जल जीवन मिशन की समीक्षा बैठक लोकसभागार में आयोजित हुई। अधिशासी अभियंता अमित कुमार ने जानकारी दी कि जिले में 1581 राजस्व ग्रामों में 849 पेयजल योजनाएं निर्माणाधीन हैं। जिलाधिकारी ने शिरोपरि जलाशयों के धीमे निर्माण पर नाराजगी जताई और कार्यदायी फर्मों को मैनपावर बढ़ाकर कार्य समय पर पूरा करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि पाइपलाइन बिछाने के दौरान टूटी सड़कों की मरम्मत एक माह में गुणवत्तापूर्वक पूरी कराई जाए। सभी कार्यदायी संस्थाएं कार्य पूर्ण होने की सूचना लिखित रूप से दें। कनेक्शन, रोड रेस्टोरेशन, डिस्ट्रीब्यूशन सिस्टम और जल टंकियों का निर्माण समय से पूरा कर नियमित जल आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अन्ना सुदन, सिंचाई विभाग के अधिकारी और कार्यदायी संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।