
राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क
वाराणसी : साउथ इंडियन फिल्म के हीरो और पूर्व सांसद मोहन बाबू ने बुधवार की सुबह बाबा काल भैरव का दर्शन पूजन किया। इसके बाद दोनों एक्टर बाबा विश्वनाथ के दरबार में पहुंचे। यहां बाबा का विधि-विधान से रुद्राभिषेक कर उनसे फिल्म की सफलता के लिए प्रार्थना की। मोहन बाबू फिल्म कनप्पा के प्रोमेशन के लिए पहुंचे हैं। उनके साथ साऊथ हीरो विष्णु मंचू भी मौजूद रहे साथ ही फिल्म के अन्य क्रू भी थे। काल भैरव का विधवत दर्शन पूजन करने के बाद सभी बाबा विश्वनाथ के दर्शन को रवाना हो गए। अक्षय कुमार की तेलगू डेब्यू फिल्म कनप्पा को लेकर तेलगू इंडस्ट्री काफी उतावली है। इस फिल्म में अक्षय कुमार ने लार्ड शिवा का रोल किया है। वहीं साउथ स्टार मोहन बाबू ने फिल्म में महादेव शास्त्री का रोल निभाया है। और विष्णु मांचू ने कनप्पा का रोल किया है। ये दोनों ही स्टार बुधवार अपनी इस अपकमिंग फिल्म के प्रमोशन के लिए काशी पहुंचे और बाबा काल भैरव से सुबह 6 बजे आशीर्वाद लिया। बता दें कि विष्णु मांचूय मोहन बाबू के पुत्र हैं। मोहन बाबू और विष्णु मांचू ने बाबा काल भैरव को पुष्प अर्पित किए और उनकी आरती उतारी। इस दौरान भैरवाष्टक का जाप किया गया। उनके साथ फिल्म के और भी क्रू मेंबर पहुंचे थे। इस दौरान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। मोहन बाबू और विष्णु ने इस दौरान बाबा काल भैरव से फिल्म की सफलता के लिए आशीर्वाद लिया। उन्होंने बाबा से इस फिल्म की सफलता की। बाद सभी लोग बाबा विश्वनाथ के दर्शन को रवाना हो गए। काल भैरव मंदिर में दर्शन के बाद दोनों एक्टर बाबा विश्वनाथ के दरबार में पहुंचे। यहां उन्होंने द्वादश ज्योतिर्लिंगों में से एक बाबा विश्वनाथ का विधिवत दर्शन पूजन किया और उनका रुद्राभिषेक किया। यहां दोनों बाबा से फील की सफलता की प्रार्थना की। इस दौरान मोहन बाबू ने बताया- बहगवां शिव पर आधारित फिल्म कनप्पा की पूरी स्टार कास्ट जल्द ही काशी आएगी और बाबा विश्वनाथ का दर्शन-पूजन करेगी। बता दें की यह फिलं अक्षय कुमार की डेब्यू तेलगू फिल्म है।