राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज नेटवर्क लखनऊ। नगर निगम कर्मचारी संघ लखनऊ के अध्यक्ष आनंद वर्मा ने नगर आयुक्त को पत्र लिखकर यूको बैंक शाखा हजरतगंज की पूर्व विद्यमान नियमो के अनुरुप भविष्य निधि के खातों में जमा न्यूनतम धनराशि 2000को छोडकर शेष धनराशि की ही एफडीआर कराने की मांग की है। उन्होंने कहा कि बैंक द्वारा पॉचस हजार की राशि रोके जाने से कर्मचारियों को आर्थिक हानि हो रही है। पत्र में संघ द्वारा कहा गया है कि पुरानी पेंशन योजना से आछादित अधिकतर कर्मचारियों का भविष्य निधि खाता यूको बैंक में संचालित है। प्रत्येक माह कर्मचारियों के वेतन से काटी गयी धनराशि को यूको बैंक में खुले भविष्य निधि खातों में भेजा जाता है। भेजी गयी धनराशि के पूंजीकृत धनराशि के एफडीआर की जा रही थी। संज्ञान में आया है, कि यूको बैंक शाखा हजरतगंज द्वारा पूर्व विद्यमान नियमों के विपरीत कर्मचारियो के खाते में रु पचास हजार की धनराशि को रोक कर शेष धनराशि की एफडीआर की जा रही है, जिससे कर्मचारियों को ब्याज की क्षति होना स्वाभाविक है जिसके निदान की नितान्त आवश्यकता है।यूको बैंक शाखा हजरतगंज की पूर्व विद्यमान नियमों के अनुरुप भविष्य निधि के खातो में जमा न्यूनतम धनराशि 2000.00 को छोडकर शेष धनराशि की ही एफडीआर करायी जाए। जिससे कर्मचारियों को ब्याज में हो रही क्षति को रोका जा सके।

























































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































