राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ । गोरखपुर रेल रूट पर मरम्मत कार्य के कारण 78 ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा। इस दौरान 51 ट्रेनें निरस्त रहेंगी। शेष अन्य का रूट बदला गया है। आगे पढ़ें और जानें पूरा रूट चार्ट…पूर्वोत्तर रेलवे के गोरखपुर जंक्शन-डोमिनगढ़ रूट पर तीसरी लाइन की कमीशनिंग व गोरखपुर-नकहा जंगल ट्रैक के दोहरीकरण की कमीशनिंग के लिए 22 सितंबर को प्री-इंटरलॉक और 23 से 26 सितंबर तक नान इंटरलॉ कार्य के लिए ब्लॉक दिया जाएगा। इसके कारण इस रूट की 78 गाड़ियों का संचालन प्रभावित होगा। इनमें 51 गाड़ियां निरस्त रहेंगी, बाकी बदले समय चलेंगी।पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज सिंह का कहना है कि इस कार्य से गाड़ियों की गति बढ़ेगी। मालगाड़ियों के संचालन समय में भी कमी आएगी। दशहरा, दीपावली एवं छठ पूजा के पूर्व इस कार्य के पूरा होने से त्योहारों में ज्यादा विशेष गाड़ियों का संचालन संभव हो सकेगा।
ये प्रमुख गाड़ियां रहेंगी निरस्त
ऐशबाग से 23 से 27 सितंबर को चलने वाली 15070 ऐशबाग-गोरखपुर एक्सप्रेस आनंदनगर स्टेशन पर यात्रा समाप्त करेगी। यह गाड़ी आनंदनगर-गोरखपुर के मध्य निरस्त रहेगी।
गोरखपुर से 24 से 28 सितंबर तक चलने वाली 15069 गोरखपुर-ऐशबाग एक्सप्रेस आनंदनगर स्टेशन से चलेई जाएगी। यह गाड़ी गोरखपुर-आनन्दनगर के मध्य निरस्त रहेगी।
सर एम. विश्वेश्वरय्या टर्मिनल से 22 सितंबर को चलने वाली 06529 सर एम. विश्वेश्वरय्या टर्मिनल-गोमतीनगर विशेष गाड़ी बनारस में यात्रा समाप्त करेगी। यह गाड़ी बनारस-गोमतीनगर के मध्य निरस्त रहेगी।
गोमती नगर से 26 सितंबर को चलने वाली 06530 गोमतीनगर-सर एम. विश्वेश्वरय्या टर्मिनल विशेष गाड़ी बनारस से चलाई जाएगी। यह गाड़ी गोमतीनगर-बनारस के मध्य निरस्त रहेगी।
तिरुवनन्तपुरम उत्तर से 21, 23 एवं 24 सितंबर को चलने वाली 12512 तिरुवनंतपुरम उत्तर-गोरखपुर एक्सप्रेस गोमतीनगर स्टेशन पर यात्रा समाप्त करेगी। यह गाड़ी गोरखपुर-गोमती नगर के मध्य निरस्त रहेगी।
गोरखपुर से 24 सितंबर को चलने वाली 12589 गोरखपुर-चर्लपल्ली एक्सप्रेस गोमतीनगर स्टेशन से चलेगी। यह गाड़ी गोरखपुर-गोमती नगर के मध्य निरस्त रहेगी।
गोरखपुर से 27 सितंबर को चलने वाली 12591 गोरखपुर-यशवंतपुर एक्सप्रेस गोमतीनगर स्टेशन से चलेगी। यह गाड़ी गोरखपुर-गोमती नगर के मध्य निरस्त रहेगी।
यशवंतपुर से 22 सितंबर को चलने वाली 12592 यशवंतपुर-गोरखपुर एक्सप्रेस गोमतीनगर स्टेशन पर यात्रा समाप्त करेगी। यह गाड़ी गोमती नगर-गोरखपुर के मध्य निरस्त रहेगी।
इन गाड़ियों पर भी पड़ेगा असर
कामाख्या से 19 सितंबर को चलने वाली 15077 कामाख्या-गोमती नगर एक्सप्रेस कामाख्या से 100 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलाई जाएगी।
छपरा से 23 सितंबर को चलने वाली 15114 छपरा-गोमतीनगर एक्सप्रेस छपरा से 180 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलाई जाएगी।
लखनऊ जं. से 23 सितंबर को चलने वाली 15203 लखनऊ जं.-बरौनी एक्सप्रेस मार्ग में 60 मिनट नियंत्रित कर चलाई जाएगी।
गोमतीनगर से 22 सितंबर को चलने वाली 15078 गोमती नगर-कामाख्या एक्सप्रेस मार्ग में 30 मिनट नियंत्रित कर चलाई जाएगी।









































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































