
राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ : कल्ली पश्चिम में मस्जिद के सामने सांप्रदायिक सौहार्द की अनूठी मिसाल देखने को मिली। हिंदू और मुस्लिम समुदाय के लोगों ने मिलकर भंडारे का आयोजन किया। इस भंडारे में फना, बूंदी, हलवा, राजमा चावल, पुड़ी सब्जी, शरबत और आइसक्रीम का वितरण किया गया। गुरु कृपा वस्त्रालय के संचालक अनूप कुमार तिवारी ने बताया कि यह भंडारा पिछले चार साल से लगातार आयोजित किया जा रहा है। इस आयोजन में मोहम्मद फईम, कलीम, मोहम्मद कैफ, आदिल, सुहैल और दानिश, अनस का विशेष सहयोग रहता है। सभी लोग बढ़-चढ़कर इस कार्यक्रम में हिस्सा लेते हैं। यह आयोजन समाज में धार्मिक सद्भाव और एकता का संदेश देता है। विभिन्न धर्मों के लोगों का एक साथ मिलकर भंडारा आयोजित करना सामाजिक एकता का प्रतीक है।