राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क

भुवनेश्वर: पूर्व रेल मंत्री एवं ओडिशा कांग्रेस के अध्यक्ष भक्त चरण दास ने खुरदा,बोलांगीर रेल लाइन पर सुरंग धंसने की घटना के बाद रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से इस्तीफे की मांग की है। दास ने यहां बताया कि कांग्रेस की तथ्य-जांच टीम मंगलवार (28 मई) को घटनास्थल का दौरा करेगी और रिपोर्ट सौंपेगी। उन्होंने कहा कि सुरंग धंसने से 30 मीटर गहरा गड्ढा बन गया और सवाल किया कि क्या घटना के समय साइट पर 30 से 40 श्रमिक मौजूद थे। उन्होंने कहा कि जब रेल मंत्री ने सुरंग निर्माण का श्रेय लिया था, तो हादसे की जिम्मेदारी भी उन्हें लेनी चाहिए। दास ने आरोप लगाया कि सुरंग निर्माण में मानक प्रक्रिया (एसओपी) का पालन नहीं हुआ और काम की गुणवत्ता खराब थी। उन्होंने मिट्टी की जांच पर सवाल उठाते हुए पूछा कि अगर मिट्टी मजबूत थी तो सुरंग क्यों धंसी। उन्होंने कहा कि रेल मंत्री के कार्यभार संभालने के बाद हादसों में बढ़ोतरी हुई है और नैतिक आधार पर उन्हें इस्तीफा देना चाहिए। रेल मंत्रालय की स्पष्टीकरण पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि अगर मिट्टी कमजोर थी, तो विभाग को बारिश या पानी के रिसाव से सुरंग धंसने का अनुमान पहले ही होनी चाहिए थी। उन्होंने चेतावनी दी कि मानसून से पहले ही ऐसी स्थिति गंभीर चिंता का विषय है, मानसून के दौरान हालात और बिगड़ सकते हैं। ईस्ट कोस्ट रेलवे (ईसीओआर) ने सोमवार को स्पष्टीकरण जारी करते हुए कहा कि खुर्दा-बोलांगीर रेल लाइन की टनल नंबर-4 में मामूली मिट्टी धंसने की घटना हुई। यह घटना इलाके में लगातार बारिश और कमजोर मिट्टी की वजह से हुई। रेलवे ने बताया कि इस घटना में किसी कर्मचारी या मशीनरी को नुकसान नहीं हुआ है और परियोजना की प्रगति पर कोई असर नहीं पड़ेगा। सभी जरूरी सुरक्षा उपाय अपनाये गये हैं और काम तय योजना के अनुसार जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *