
राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ : राजधानी की प्रतिष्ठित 67 यूपी बटालियन एनसीसी में सोमवार को सी सर्टिफिकेट वितरण समारोह का आयोजन किया गया। बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल पुनीत श्रीवास्तव ने बताया कि एनसीसी सी सर्टिफिकेट परीक्षा में 67 यूपी बटालियन ने काफी अच्छी सफलता प्राप्त की है और आज वह दिन आ गया जब एनसीसी कैडेट्स ने जो परिश्रम किया था उसका परिणाम घोषित हो गया है। उन्होंने बताया कि सबसे पहले सी सर्टिफिकेट की प्रैक्टिकल परीक्षा सम्पन्न करवाई गई फिर इसके बाद सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में लिखित परीक्षा हुई थी और उत्तीर्ण हुए कैडेट्स को सी सर्टिफिकेट प्रदान किए गए हैं। बटालियन के कैडेट्स को प्रमाणपत्र वितरित करते हुए सीओ ने आगामी जीवन के लिए शुभकामनाएं व बधाई दी। सी सर्टिफिकेट वितरण समारोह में सुबेदार मेजर रंजीत कुमार, ट्रेनिंग जेसीओ सुबेदार जितेन्द्र गुप्ता, ट्रेनिंग एनसीओ सीएचएम आनंद कुमार, ट्रेनिंग टीम हवलदार आनंद प्रताप, हवलदार श्याम बाबू के साथ पीआई स्टाफ मौजूद रहा।