
राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ : मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब और एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) द्वारा कराए जा रहे निर्माण कार्यों और पार्कों का निरीक्षण किया। निरीक्षण की शुरुआत गौतम बुद्ध शांति उपवन पार्क से हुई। मंडलायुक्त ने निर्देश दिए कि पार्क की सुंदरता बढ़ाने और रखरखाव के लिए जल्द टेंडर निकालकर सभी जरूरी काम पूरे किए जाएं। इसके बाद लोकबंधु चौराहे का निरीक्षण किया, जहां सड़क चौड़ीकरण का काम चल रहा है। मंडलायुक्त ने कहा कि काम तय समय में और अच्छी गुणवत्ता के साथ पूरा हो। उन्होंने खराब हाईमास्ट लाइट को तुरंत हटाकर नई लाइट लगाने के निर्देश दिए। चौराहे पर से अवैध अतिक्रमण हटाकर सड़क की चौड़ाई बढ़ाने के निर्देश दिए। अवध इनडोर स्पोर्ट्स स्टेडियम के निरीक्षण में उन्होंने कहा कि स्टेडियम में खिलाड़ियों की संख्या बढ़ाई जाए और खेलों का प्रचार अच्छे स्तर पर किया जाए। स्टेडियम की गुणवत्ता पर भी खास ध्यान देने को कहा गया। इसके बाद वो वनस्थली पार्क का निरीक्षण करते हुए बिना पेड़ों की कटाई किए पार्क को बेहतर बनाने के निर्देश दिए।