
राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क श्रावस्ती। सीएचसी मल्हीपुर में रविवार को आशा बहू संध्या गुप्ता और नर्स स्टाफ के बीच उस समय विवाद हो गया जब संध्या की बहू पूजा को प्रसव पीड़ा के चलते अस्पताल लाया गया। बताया जा रहा है कि आशा बहू संध्या गुप्ता पत्नी अमर चंद निवासी ग्राम पंचायत पटना जो स्वयं सीएचसी मल्हीपुर में आशा बहू के पद पर कार्यरत हैं, उन्होंने प्रसूता को प्राइवेट चिकित्सक के पास ले जाने की बात को लेकर स्टाफ नर्स खुशबू वर्मा से तीखी बहस कर ली। विवाद उस समय और बढ़ गया जब नर्स ने आशा बहू को लिखित रूप में देने की बात कही, जिसपर संध्या गुप्ता और उनका बेटा जय प्रकाश नाराज हो गए। आरोप है कि जय प्रकाश ने नर्स स्टाफ के साथ गाली-गलौज की और मारपीट पर उतारू हो गया। अस्पताल में मौजूद स्टाफ ने बीच-बचाव कर मामला शांत कराया। वहीं नर्स खुशबू वर्मा ने पूरे मामले की जानकारी मल्हीपुर थाने में तहरीर देकर दी है और न्याय की मांग की है। इस प्रकरण को लेकर सीएचसी स्टाफ में रोष देखा गया। स्टाफ ने कहा कि कार्यस्थल पर इस प्रकार की अभद्रता और दबाव पूर्ण व्यवहार किसी भी स्थिति में स्वीकार्य नहीं है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है।