
राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क
बांदा : जिले के देहात कोतवाली क्षेत्र में एक डंपर ने ई-रिक्शा को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में ई-रिक्शा में सवार 5 यात्री घायल हो गए। घटना मवई गांव के पास हुई। यात्री ई-रिक्शा में करहिया मोड की तरफ जा रहे थे। इसी दौरान पीछे से आए डंपर ने ई-रिक्शा को टक्कर मार दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने एम्बुलेंस की मदद से सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया। वहां उनका इलाज जारी है। पुलिस ने डंपर चालक को गिरफ्तार कर लिया है और कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। देहात कोतवाली प्रभारी अनूप दुबे ने बताया की सुबह सूचना मिली थी ई रिक्शे में पीछे से डंपर ने टक्कर मार दी। जिसकी वजह से 5 सवारियां घायल हो गई। उन्हें सबको जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।