Illegal occupation of government land will not be tolerated, strict action will be taken

ग्राम बिजनौर तहसील सरोजनी नगर में जिलाधिकारी श्री विशाख जी0 के निर्देशों के क्रम में सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराए जाने के चलाये जा रहे अभियान के में तहसील सरोजनी नगर द्वारा गठित टीम ने उक्त ग्राम में गाटा संख्या 1919/1.075 हे0 तालाब, 103/0.101 हे0 ऊसर, 106 मि/0.140 हे0 ऊसर से उपजिलाधिकारी सरोजनीनगर डा० सचिन कुमार वर्मा एवं अपर नगर आयुक्त श्री पंकज श्रीवास्तव द्वारा गठित नगर निगम एवं राजस्व विभाग की टीम द्वारा अवैध कब्जा हटाया गया।
उक्त कार्यवाही जिला प्रशासन व नगर निगम की संयुक्त टीम द्वारा मौके पर जाकर की गई। कब्जा मुक्त करायी गई भूमि का बाजार मूल्य 1 करोड़ 75 लाख हैंI

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *