
राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क : मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम की पावन नगरी अयोध्या धाम में मंगल मूर्ति फूड काेर्ट का भव्य शुभारंभ हुआ। यह फूड काेर्ट हनुमान गुफा के पास रामघाट हाल्ट पर खाेला गया। जिसका उद्घाटन साेमवार को रामनगरी के प्रसिद्ध होटल सिया जी के तत्वाधान में हुआ। सबसे पहले विधि-विधान पूर्वक वैदिक मंत्राेच्चारण संग पूजन-अर्चन किया गया। उसके बाद हवन-पूजन कर भगवान की दिव्य आरती उतारी। इस अवसर पर सियाजी हाेटल के संचालक कीर्तिभान पांडेय ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि अयोध्यानगरी में दिन-प्रतिदिन श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ रही है। श्रद्धालुओं की आमद काे देखते हुए हमने शुद्ध एवं सस्ता भोजन, नाश्ता उपलब्ध कराने के लिए मंगल मूर्ति फूड काेर्ट की शुरुआत किया है। हमारा उद्देश्य श्रद्धालुओं को स्वच्छ और शुद्ध भोजन उपलब्ध कराना है। हमें उम्मीद है कि मंगल मूर्ति फूड काेर्ट अयोध्या के श्रद्धालुओं के लिए एक अच्छा विकल्प साबित होगा। जहां श्रद्धालुओं को अच्छा, शुद्ध भाेजन कम पैसे में मिलेगा। शुद्धता ही हमारी पहचान है। इससे हम कभी समझाैता नही कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि मंगल मूर्ति फूड काेर्ट काे तीन लाेगाें प्रांजल पांडेय, आनंद मोहन मिश्रा और मनीष यादव ने मिलकर खाेला है। इनका प्रतिष्ठान दिन दूनी-रात चाैगुनी वृद्धि करे। यह उन्नति और तरक्की के पथ पर अग्रसर हाें। यही ईश्वर से कामना है। फूड काेर्ट के उद्घाटन अवसर परविकास जायसवाल, चंद्रधर त्रिवेदी, सिकंदर आलम सहित अन्य माैजूद रहे।रिपोर्ट अंकुर पांडेय TNP न्यूज़ अयोध्या