PM मोदी अनक्लेम्ड मनी, 78 हजार करोड़ बैंक, unclaimed money refund India, बैंक में बिना दावा राशि, Modi HT Summit speech, PM Modi unclaimed funds, RBI unclaimed deposits, सरकार पैसे वापस योजना, unclaimed FD return India, बैंक खाता दावारहित रकम, PM Modi HT Summit photo, unclaimed money India graphics, बैंक अनक्लेम्ड राशि इमेज, RBI unclaimed deposit chart, PM Modi speech visuals, financial reform India image, #PMModi #UnclaimedMoney #HTSummit #IndianBanks #78000Crore #ModiGovernment #FinancialReforms #RBI #EconomyNews #BreakingNews

“HT समिट में PM मोदी ने बताया कि देश के बैंकों में पड़े ₹78 हजार करोड़ अनक्लेम्ड पैसे असली हकदारों को लौटाए जा रहे हैं। सरकार–जनता के बीच विश्वास मॉडल को बताया मजबूती।”

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज HT समिट में देश की आर्थिक पारदर्शिता और जनविश्वास पर बड़ा बयान दिया। उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार उन ₹78,000 करोड़ रुपये को उनके सही हकदारों तक पहुंचाने के मिशन पर काम कर रही है, जो देश के बैंकों में अनक्लेम्ड (बिना दावे के) वर्षों से पड़े हुए हैं।

PM मोदी ने कहा कि आम धारणा यह रही है कि “सरकार के पास जो गया, वह वापस नहीं आता।” लेकिन वर्तमान सरकार ने इस सोच को बदलते हुए एक नया विश्वास मॉडल तैयार किया है। उन्होंने कहा कि सरकार और जनता के बीच विश्वास जितना मजबूत होगा, उतना पारदर्शी और तेज़ प्रशासन संभव होता है।

उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि भारत के अलग-अलग सरकारी और निजी बैंकों में करोड़ों लोगों के खाते, फिक्स्ड डिपॉज़िट, इंश्योरेंस रकम और पुरानी स्कीमों से संबंधित लगभग ₹78 हजार करोड़ बिना किसी दावे के पड़े हुए हैं। सरकार अब ऐसी सभी रकम को एक डिजिटल इकोसिस्टम के माध्यम से पहचान कर वास्तविक लाभार्थियों को लौटाने की प्रक्रिया तेज गति से आगे बढ़ा रही है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि तकनीक, पारदर्शिता और प्रक्रियागत सुधारों के कारण अब यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि किसी भी भारतीय नागरिक की राशि वर्षों तक अनक्लेम्ड न पड़ी रहे।

इस पहल से लाखों परिवारों को आर्थिक राहत मिलने की संभावना है, जिनके परिजनों द्वारा खोले गए खाते, PPF, FD, इंश्योरेंस पॉलिसी या अन्य निवेश वर्षों से निष्क्रिय पड़े रहे हैं।

“देश-दुनिया से जुड़े राजनीतिक और सामयिक घटनाक्रम की विस्तृत और सटीक जानकारी के लिए ‘राष्ट्रीय प्रस्तावना’ के साथ जुड़े रहें। ताज़ा खबरों, चुनावी बयानबाज़ी और विशेष रिपोर्ट्स के लिए हमारे साथ बने रहें।”

विशेष संवाददाता – मनोज शुक्ल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *