तेजस्वी RJD विधायक दल के नेता, तेजस्वी यादव RJD खबर, RJD बैठक पटना, लालू प्रसाद यादव न्यूज, सीमांचल राजनीति, ओवैसी AIMIM बिहार, RJD मुस्लिम वोट बैंक, Tejashwi RJD Legislator Leader, Tejashwi Yadav RJD News, RJD Meeting Patna, Lalu Prasad Yadav Update, Seemanchal Politics Bihar, AIMIM Owaisi Bihar, RJD Muslim Vote Bank, तेजस्वी यादव फोटो, RJD बैठक इमेज, लालू प्रसाद राबड़ी देवी फोटो, पटना राजनीतिक बैठक फोटो, Tejashwi Yadav Image, RJD Meeting Photo, Lalu Rabri Devi Image, Patna Political Meeting Photo

“तेजस्वी RJD विधायक दल के नेता चुने गए। पटना में हुई बैठक में लालू प्रसाद, राबड़ी देवी और मीसा भारती मौजूद रहे। सीमांचल और मुस्लिम वोट बैंक पर गहन चर्चा हुई।”

पटना। तेजस्वी RJD विधायक दल के नेता चुने गए—पटना में आयोजित राष्ट्रीय जनता दल की महत्वपूर्ण बैठक में आज तेजस्वी यादव को सर्वसम्मति से विधायक दल का नेता चुन लिया गया। बैठक में लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी, मीसा भारती सहित सभी वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। इस चयन के साथ यह संकेत भी साफ हो गया कि पार्टी आने वाले समय में तेजस्वी के नेतृत्व में बिहार में नई राजनीतिक रणनीति अपनाने के लिए तैयार है।

बैठक में सीमांचल क्षेत्र में पार्टी के कमजोर प्रदर्शन, AIMIM की बढ़ती सफलता और मुस्लिम मतदाता आधार के RJD से दूर होने जैसे अहम मुद्दों पर गंभीर चर्चा हुई। सीमांचल के नेताओं ने मीटिंग में बताया कि असदुद्दीन ओवैसी की बढ़ती पैठ से RJD की परंपरागत वोटबैंक में कटाव हुआ है। इस पर पार्टी नेतृत्व ने मजबूत रणनीति बनाने के संकेत दिए।

हालांकि, बैठक पूरी होने से पहले ही लालू प्रसाद और राबड़ी देवी बाहर निकल गए, जिससे राजनीतिक हलकों में कई तरह की चर्चाएं तेज हो गई हैं।
RJD सूत्रों के अनुसार, आने वाले चुनावी सत्र में पार्टी मुस्लिम–यादव समीकरण को और मजबूत करने की दिशा में तेजस्वी के नेतृत्व में बड़े फैसले ले सकती है।

“देश-दुनिया से जुड़े राजनीतिक और सामयिक घटनाक्रम की विस्तृत और सटीक जानकारी के लिए राष्ट्रीय प्रस्तावना के साथ जुड़े रहें। ताज़ा खबरों, चुनावी बयानबाज़ी और विशेष रिपोर्ट्स के लिए हमारे साथ बने रहें।”

विशेष संवाददाता – मनोज शुक्ल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *