“PM South India Mission के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज तमिलनाडु दौरे पर हैं। मदुरंतकम में NDA की पहली बड़ी रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने DMK सरकार को अलविदा कहने की बात कही। यह रैली Tamil Nadu Assembly Elections 2026 से पहले बेहद अहम मानी जा रही है।“
हाइलाइट्स :
- पीएम मोदी का दक्षिण भारत मिशन आज से शुरू
- तमिलनाडु के मदुरंतकम में NDA की हाई-प्रोफाइल रैली
- पीएम मोदी बोले– DMK सरकार को अलविदा कहने का समय
- AIADMK, BJP समेत NDA के सभी घटक दल मंच पर
- Tamil Nadu Assembly Elections 2026 से पहले शक्ति प्रदर्शन
तमिलनाडु । देश में होने वाले विधानसभा चुनाव 2026 को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं। इसी क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज से दक्षिण भारत मिशन की शुरुआत कर दी है। इस मिशन के तहत पीएम मोदी आज तमिलनाडु के दौरे पर हैं, जहां वह NDA के चुनावी अभियान का शंखनाद करेंगे।
मदुरंतकम में NDA की पहली बड़ी रैली
तमिलनाडु विधानसभा चुनाव 2026 को ध्यान में रखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आज मदुरंतकम में एक हाई-प्रोफाइल रैली आयोजित की जा रही है। यह रैली चेन्नई-तिंडीवनम हाईवे पर होगी और इसे NDA की तमिलनाडु में पहली बड़ी पब्लिक रैली माना जा रहा है।
इस रैली में BJP, AIADMK, PMK, TMC और AMMK समेत NDA के सभी घटक दलों के नेता और हजारों कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे।
DMK को अलविदा कहने का समय: पीएम मोदी
तमिलनाडु दौरे से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट साझा करते हुए लिखा कि,
“तमिलनाडु में भ्रष्ट DMK सरकार को अलविदा कहने का समय आ गया है। तमिलनाडु NDA के साथ है।”
पीएम मोदी ने कहा कि NDA का शासन रिकॉर्ड, विकास मॉडल और क्षेत्रीय आकांक्षाओं के प्रति प्रतिबद्धता राज्य के लोगों के दिलों को छू रही है।
NDA नेताओं की मौजूदगी, चुनावी रणनीति पर फोकस
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और विधायक दल के नेता नैनार नागेंथ्रन ने बताया कि 23 जनवरी को प्रधानमंत्री मोदी मदुरंतकम से चुनावी अभियान की औपचारिक शुरुआत करेंगे।
उन्होंने कहा कि इस दौरान NDA के सभी घटक दलों के वरिष्ठ नेता मंच साझा करेंगे और DMK सरकार को सत्ता से बाहर करने की रणनीति पर जोर दिया जाएगा।
घोषणापत्र और चुनावी वादों पर जवाब
AIADMK के घोषणापत्र को लेकर उठ रहे सवालों पर जवाब देते हुए नागेंथ्रन ने कहा कि महिलाओं को आर्थिक सहायता देने की योजना कोई ‘कॉपी’ नहीं है।
उन्होंने बताया कि पार्टी नेता एडप्पादी के पलानीस्वामी पहले ही 1,500 रुपये मासिक सहायता का वादा कर चुके थे, जिसे अब 2,000 रुपये किया गया है।
उन्होंने दावा किया कि तमिलनाडु में जनता के मूड में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा।












































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































