
राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क लखनऊ। लखनऊ पुलिस ने मोबाइल लूट के दो मामलों का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों से 2 मोबाइल फोन बरामद किए हैं। पहला मामला 11 जून 2025 का है। आशीष श्रीवास्तव से रात 12.30 बजे सेंट्रम होटल के पास बाइक सवार बदमाशों ने सैमसंग मोबाइल छीन लिया था। दूसरी घटना 3 जून 2025 को हुई, जब अक्षय यादव से रात 9.05 बजे तीन बाइक सवारों ने सैमसंग मोबाइल लूट लिया था। 14 मई को उप-निरीक्षक संदीप कुमार शर्मा की टीम ने कैंसर चौराहे पर तीन संदिग्धों को मोटरसाइकिल पर देखा। रोकने का इशारा करने पर वे भागने लगे। पुलिस ने घेराबंदी कर उन्हें पकड़ लिया। पहले आरोपी की पहचान गोलू रावत के रूप में हुई। वह सौनई कजेहरा का रहने वाला है। उससे सैमसंग। 33 मोबाइल बरामद हुआ। दूसरे आरोपी अभिषेक कश्यप से नथिंग कंपनी का ए142 मॉडल का मोबाइल मिला। दोनों आरोपी 20 वर्ष के हैं। पूछताछ में गोलू ने बताया कि सेंट्रम होटल के पास राहगीर से मोबाइल छीना था। वहीं अभिषेक ने स्वीकार किया कि अमूल डेयरी के पास एक राहगीर से मोबाइल लूटा था। घटना के सम्बन्ध मे पूछा गया तो बताया कि मोबाइल छीनने की घटना हम पांच दोस्त मिलकर करते है, जिससे तीन लोग मोटर साइकिल पर रहते और दो लोग खड़े होकर आने जाने वाले लोगो के बारे में रेकी कर बताते थे।