Women's Day celebration celebrated with great pomp in TRS

राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क  संडीला ( हरदोई ) : टीआरएस कान्वेंट स्कूल में महिला दिवस पर समारोह का आयोजन किया गया। बच्चों ने मां को समर्पित विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों को प्रस्तुत किया।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि व वरिष्ठ समाजसेवी श्रीमती संतोष अस्थाना ने मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि भारतीय संस्कृति में मां का स्थान सर्वोपरि है। उन्होंने कहा कि मां बच्चों की प्राथमिक गुरु होती है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों को करने से महिलाओं में जागृति आती है। कार्यक्रम की संयोजक व स्कूल की डायरेक्टर डॉ विभा सिंह ने देश की तमाम सफल महिलाओं की चर्चा की। उन्होंने कहा कि देश की आजादी में भी महिलाओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभा किया था। उन्होंने कहा कि वर्तमान में महिला सशक्तिकरण की अत्यंत आवश्यकता है। उन्होंने महिलाओं को एकजुट रहकर देश के विकास में सहयोग करने की अपील की। प्ले ग्रुप के बच्चों द्वारा स्कूल नहीं जाना मम्मा सॉन्ग पर शानदार डांस किया गया। इसके अलावा कक्षा आठ के छात्रों का मां का समर्पण नाटक के मंचन ने लोगों की आंखे नम कर दी। इस अवसर पर शिक्षक सहित काफी संख्या में मातृशक्ति मौजूद रहीं।

ब्लैक थीम पर रहा महिला दिवस समारोह

स्कूल में इस बार ब्लैक थीम पर महिला दिवस का कार्यक्रम आयोजित किया गया। स्कूल परिसर में जगह-जगह ब्लैक कार्डबोर्ड से महिला दिवस की थीम दिखाई दी। इसके अलावा स्कूल के बच्चों की माताएं भी काली ड्रेस में नजर आईं।

क्षेत्र की महिलाओं का रोल मॉडल हैं डॉ विभा

क्षेत्र में अगर बात महिला सशक्तिकरण की हो तो प्रसिद्ध शिक्षाविद व समाजसेवी डॉ विभा का नाम पहले आता है। वह क्षेत्र में लगातार महिला सशक्तिकरण के लिए कार्य करती रहती हैं। गरीब बेटियों की शादी, बेटियों को आत्मसुरक्षा के लिए ताइक्वांडो जैसे कार्यक्रमों में प्रतिभाग कराना उनकी प्राथमिकता रहती है। यही कारण है कि उन्हें राष्ट्रीय/प्रदेश स्तर पर भी कई पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है।

दीक्षा गुप्ता बनी मिसेज टीआरएस

महिला दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में दीक्षा गुप्ता को मिसेज टीआरएस चुना गया। इसके अलावा रैंप वॉक में सौम्या गुप्ता को प्रथम स्थान तथा रिशु गुप्ता को बेस्ट क्रिएटिव मां का अवार्ड दिया गया।

महिला दिवस पर छाया पांडे को किया गया सम्मानित

कार्यक्रम में 1995 से एनजीओ के माध्यम से क्षेत्र की महिलाओं को सशक्त बनाने वाली मातृशक्ति छाया पांडे को सम्मानित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *