“पुरातन छात्र सम्मेलन के तहत गणतंत्र दिवस पर मोहनलालगंज के बेसिक विद्यालय करोरा में 1975 बैच के पूर्व छात्रों ने गुरुजनों का सम्मान किया और बच्चों को शिक्षा व खेल के लिए प्रेरित किया।”
हाइलाइट्स :
- गणतंत्र दिवस पर बेसिक विद्यालय करोरा में पुरातन छात्र सम्मेलन
- वर्ष 1975 में कक्षा-8 उत्तीर्ण 50 से अधिक पूर्व छात्र हुए शामिल
- डीजे के साथ प्रभात फेरी, गांव में देशभक्ति का माहौल
- गुरुजनों को अंगवस्त्र भेंट कर किया गया सम्मान
- बच्चों को स्टेशनरी व खेल सामग्री वितरित
मोहनलालगंज (लखनऊ)। गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर विकास खंड मोहनलालगंज स्थित बेसिक विद्यालय करोरा में वर्ष 1975 में कक्षा-8 उत्तीर्ण कर चुके पूर्व छात्रों द्वारा भव्य पुरातन छात्र सम्मेलन का आयोजन किया गया। यह आयोजन न सिर्फ भावनात्मक रहा, बल्कि शिक्षा, संस्कार और सामाजिक सरोकारों का जीवंत उदाहरण भी बना।
कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के बच्चों और पूर्व छात्रों द्वारा निकाली गई प्रभात फेरी से हुई। डीजे की धुनों के साथ निकली प्रभात फेरी में छात्र-छात्राओं के साथ बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भी भाग लिया और गांव में देशभक्ति का माहौल बना।
इसके बाद विद्यालय परिसर में आयोजित सम्मेलन में पूर्व छात्रों ने अपने गुरुजनों को अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर सेवानिवृत्त पुलिस उपाधीक्षक श्याम मनोहर चौधरी, सेवानिवृत्त चिकित्साधिकारी डॉ. रूप नारायण वर्मा, वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक मैराजुल हसन, उपनिरीक्षक देवेंद्र सिंह सहित अन्य पूर्व छात्रों ने बच्चों को शिक्षा, अनुशासन और जीवन मूल्यों का महत्व बताया।
पूर्व छात्रों द्वारा विद्यालय के बच्चों को स्टेशनरी, वॉलीबॉल, फुटबॉल, बैडमिंटन रैकेट, स्किपिंग रोप, रिंग सहित अन्य खेल सामग्री भी वितरित की गई, जिससे बच्चों में खेल और स्वास्थ्य के प्रति रुचि बढ़े।
कार्यक्रम में खंड शिक्षा अधिकारी मोहनलालगंज, पूर्व खंड शिक्षा अधिकारी, ग्राम प्रधान, प्रधानाचार्य, शिक्षकगण, अभिभावक एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
पूर्व छात्रों के इस ऐतिहासिक और प्रेरणादायक प्रयास की क्षेत्र में जमकर सराहना की जा रही है।
















































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































