'Small Khadi and Village Industries Exhibition-2025' concluded with Holi of flowers

राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क लखनऊ : उत्तर प्रदेश खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा होली के अवसर पर 5 से 10 मार्च 2025 तक खादी भवन, डालीबाग, लखनऊ में आयोजित ‘लघु खादी एवं ग्रामोद्योगी प्रदर्शनी’ का समापन फूलों की होली के साथ हुआ।

प्रदर्शनी में 49 से अधिक स्टॉल लगाए गए, जिनमें हर्बल गुलाल, विभिन्न प्रकार के पापड़, बरी, नमकीन, शहद, आंवला उत्पाद, खादी चादर, गमछे, तौलिये, कुर्ता-पैजामा, गुजराती, रेशम एवं सिल्क की साड़ियां तथा हस्तकला उत्पाद शामिल थे। इस छह दिवसीय प्रदर्शनी में खादी एवं ग्रामोद्योग इकाइयों ने कुल ₹50.17 लाख की बिक्री दर्ज की।

समापन समारोह में बोर्ड के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉ. उज्ज्वल कुमार ने प्रतिभागी इकाइयों को प्रमाण पत्र वितरित किए और उत्कृष्ट प्रदर्शन एवं बिक्री के आधार पर तीन उद्यमियों/इकाइयों को पुरस्कृत किया—

  1. ग्रामोदय संस्थान, सीतापुर (खादी) – ₹3,03,025 (प्रथम)
  2. गुरुकृपा महिला स्वरोजगार ग्रामोद्योग संस्थान, मेरठ (ग्रामोद्योगी) – ₹2,92,100 (द्वितीय)
  3. जानकी देवी खादी ग्रामोद्योग सेवा संस्थान, लखीमपुर (खादी) – ₹2,56,100 (तृतीय)

मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉ. उज्ज्वल कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देशों के अनुसार खादी का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है, जिससे अधिक से अधिक लोग खादी से जुड़ें। बोर्ड की योजनाओं को जनसामान्य तक पहुँचाना और लोगों को स्वरोजगार के लिए प्रेरित करना प्रमुख लक्ष्य है, जिससे प्रदेश में अधिक इकाइयों की स्थापना हो और खादी एवं ग्रामोद्योग उत्पादों की बिक्री बढ़े।

समापन समारोह में संयुक्त मुख्य कार्यपालक अधिकारी सिद्धार्थ यादव, वरिष्ठ संयुक्त मुख्य कार्यपालक अधिकारी एन.पी. मौर्य, वित्तीय सलाहकार मानवेन्द्र सिंह सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *