
राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क औरैया। बिधूना कोतवाली बिधूना की चौकी एवं कस्बा रूरूगंज के एक मिठाई विक्रेता के साथ ऑनलाइन धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। पीड़ित शिवम गुप्ता पत्रकार हैं और अपने घर में मिठाई की दुकान चलाते हैं। जिस पर वह और उनके पिता धर्मेंद्र गुप्ता बैठते हैं। पांच दिन पहले एक युवक अपने दो साथियों के साथ दुकान पर आया। उसने 100 रुपए की जलेबी खरीदी और फत् कोड से भुगतान करने की बात कही। जिसके बाद स्कैन करने लगा दुकानदार को लगा कि पेमेंट हो गया है। इसके बाद युवक ने 200 रुपए नगद मांगे और कहा कि वह ऑनलाइन भेज रहा है। बाद में चेक करने पर खाते में कोई पैसा नहीं आया था। गुरुवार शाम करीब 6 बजे वही युवक अपने दो साथियों के साथ दो बाइकों से फिर दुकान पर आया। इस बार उसने आनलाइन ट्रांसफर करने की बात कह 500 रुपए नगद मांगे। शिवम ने उसे पहचान लिया और पिछले पैसों की मांग की, तो उसने कहा कि मैं भूठा रहता हूं, नगद पैसे हैं नहीं तुम मेरे घर चलो वहीं पैसे दे देंगे। जिसके बाद वह शिवम को अपनी बाइक पर बैठा कर लें गया और रास्ते में रूरूखुर्द के पास आरोपी और उसके साथियों ने शिवम के साथ मारपीट की। शिवम ने बताया कि पुलिस को सूचना दी गई, लेकिन वह समय पर नहीं पहुंची। हालांकि, आरोपी सामने की दुकान के ब्ब्ज्ट कैमरे में कैद हो गए। शिवम ने पंकज यादव पुत्र उदयवीर यादव निवासी भूठा रूरूखुर्द और उसके दो साथियों के खिलाफ धोखाधड़ी और मारपीट करने की शिकायत दर्ज कराई है। पंकज यादव भूठा रूरूखुर्द का रहने वाला है।