राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क

महागठबंधन का ‘तेजस्वी प्रण’ घोषणापत्र जारी होते ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विपक्ष पर करारा हमला बोला है. उन्होंने युवाओं को नौकरी के ‘भ्रामक झांसे’ से बचने की सलाह दी, और 2005 से पहले बिहार को लूटने का आरोप लगाया. CM ने कहा, कुछ लोग युवाओं को बरगलाने के लिए सरकारी नौकरी और रोजगार को लेकर भ्रामक घोषणायें कर रहे हैं.

महागठबंधन द्वारा बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए ‘तेजस्वी प्रण पत्र’ जारी किए जाने के तुरंत बाद, CM नीतीश कुमार ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर विपक्ष पर करारा हमला बोला है. CM नीतीश ने युवाओं को सरकारी नौकरी और रोज़गार के नाम पर की जा रही विपक्षी दलों की घोषणाओं को ‘भ्रामक’ बताया है. नीतीश कुमार ने विपक्ष पर सीधा वार करते हुए कहा कि ये वही लोग हैं जिन्होंने 15 साल तक राज्य को लूटा और युवाओं के हित में कोई ठोस कार्य नहीं किया.

CM नीतीश कुमार ने प्रदेश की जनता और युवाओं से अपील करते हुए लिखा कि, ‘मेरा विनम्र अनुरोध है कि आप किसी भ्रम या झांसे में न रहें. हमारी सरकार ने आपके लिए जो कार्य किए हैं, उन्हें याद रखिए. आगे भी काम हम ही करेंगे और हम जो कहते हैं, उसे पूरा करते हैं.’

‘2005 से पहले का बिहार’ याद दिलाया

CM नीतीश ने अपने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर 2005 से पहले के बिहार की स्थिति की याद दिलाई. उन्होंने लिखा कि वर्ष 2005 से पहले अशिक्षा, बेरोजगारी और पलायन बिहार की नियति बन गई थी. युवाओं की उच्च शिक्षा के लिए अच्छे संस्थान नहीं थे, युवाओं के सामने अंधकार था, युवाओं को उच्च शिक्षा के लिए राज्य से बाहर जाना पड़ता था.

क्या है महागठबंधन का ‘तेजस्वी प्रण पत्र’?

महागठबंधन ने मंगलवार को पटना के होटल मौर्या में अपना घोषणा पत्र ‘तेजस्वी प्रण पत्र’ जारी किया. इस घोषणापत्र में 25 प्रमुख वादे शामिल हैं, जिनमें हर परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने से लेकर पुरानी पेंशन योजना की बहाली और महिलाओं को आर्थिक सहायता जैसे बड़े ऐलान किए गए हैं. 

कार्यक्रम में राष्ट्रीय जनता दल (RJD), कांग्रेस, VIP, वाम दल समेत सभी सहयोगी दलों के शीर्ष नेता मौजूद रहे. कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा कि महागठबंधन ने सबसे पहले मुख्यमंत्री उम्मीदवार घोषित किया और अब सबसे पहले घोषणा पत्र भी जारी किया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *