राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क जौनपुर। मोदी है तो मुमकिन है अब नारा नही हकीकत है। पहले देश में भ्रष्टाचार, घोटाले और तुष्टीकरण की चर्चा होती थी, अब नवाचार और विकास की बात होती है। मोदी सरकार का शुरू से ही विजन रहा है कि समाज के निम्न वर्ग मजदूर तथा गरीबों को समाज की मुख्य धारा में लाने के लिए हर प्रयास किए जाएं जिसमें यह सरकार काफी हद तक सफल भी रही 27 करोड लोग गरीबी से बाहर आ चुके हैं उक्त बातें गौराबादशाहपुर की मैरिज हॉल में आयोजित मोदी के सुशासन के 11 साल समारोह के दौरान लोगों को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक हरेंद्र प्रताप सिंह ने कहीं। उन्होंने ऑपरेशन आपरेशन सिंदूर का जिक्र करते हुए कहा कि यह भारत के साहस और संकल्प का प्रतीक बन चुका है। उन्होंने कहा कि बीते 11 वर्षों में मोदी सरकार ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने, तीन तलाक खत्म करने, जीएसटी लागू करने और वक्फ कानून में बदलाव जैसे साहसिक फैसले लिए हैं। उक्त कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष धर्मापुर संतोष कुमार मौर्य, शाहिद, नेहा भारती, मनोज सिंह, लल्लन सिंह,अजय पाल, अजीत चौहान, बुधराम, विकास सिंह, गुल्लू यादव, शीलू सिंह, प्रदीप पांडे, विनय सिंह इत्यादि मौजूद रहे। संचालन उमेश सिंह ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *