After the public hearing, the member State Women Commission inspected the Anganwadi Center, Old Age Home and One Stop Center

राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क हरदोई : राज्य महिला आयोग लखनऊ की सदस्य एकता सिंह द्वारा जनपद हरदोई में स्थित पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में प्रातः 11:00 बजे महिला जनसुनवाई का आयोजन किया गया। इस जनसुनवाई में कुल 12 महिलाएं विभिन्न मामलों की शिकायतों के साथ उपस्थित हुईं। प्राप्त शिकायतों पर त्वरित संज्ञान लेते हुए सदस्य महोदय ने संबंधित अधिकारियों, जिनमें सीओ सिटी, महिला थाना प्रभारी एवं वन स्टॉप सेंटर प्रभारी शामिल हैं, को आवश्यक कार्रवाई हेतु निर्देशित किया।

जनसुनवाई के उपरांत एकता सिंह ने रेलवेगंज, नई बस्ती स्थित आंगनवाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया। तत्पश्चात उन्होंने वृद्धाश्रम का दौरा किया, जहां उन्होंने वहां की सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए तथा वृद्धजनों से संवाद कर उनका कुशलक्षेम जाना।

इसके बाद वन स्टॉप सेंटर का निरीक्षण किया गया। इस दौरान सदस्य महोदय ने सेंटर में उपस्थित सवासिनियों से मुलाकात की एवं केंद्र की व्यवस्थाओं की समीक्षा की।

इस अवसर पर जिला प्रोबेशन अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, क्षेत्राधिकारी सदर, महिला थाना प्रभारी, वन स्टॉप सेंटर प्रभारी, वरिष्ठ सहायक सतीश कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *