“बरेली में तौकीर रजा के करीबी मोहम्मद आरिफ की 25 करोड़ की दो इमारतों पर बुलडोजर चलाया गया। फ्लोरा गार्डन मैरिज हॉल और मार्केट पर कार्रवाई के दौरान 100 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात रहे। जानें पूरी कार्रवाई और मामले की पृष्ठभूमि।”
बरेली। बरेली हिंसा के आरोपी मौलाना तौकीर रजा के करीबी माने जाने वाले मोहम्मद आरिफ की दो बड़ी संपत्तियों पर शनिवार दोपहर जिला प्रशासन ने बुलडोजर चलाया। कुल 25 करोड़ मूल्य की इन इमारतों में पीलीभीत रोड स्थित फ्लोरा गार्डन मैरिज हॉल, पीटर इंग्लैंड का आउटलेट और कई दुकानों वाला व्यावसायिक परिसर शामिल है। दूसरी कार्रवाई जगतपुर क्षेत्र की दो मंजिला मार्केट पर की गई, जिसकी अनुमानित कीमत 5 करोड़ रुपये बताई गई है।
कार्रवाई से पहले पूरे क्षेत्र में पुलिस ने कड़े सुरक्षा प्रबंध किए। पीलीभीत रोड और जगतपुर क्षेत्र में बैरिकेडिंग लगाई गई तथा 100 से अधिक पुलिसकर्मी और PAC के जवान तैनात किए गए। ड्रोन कैमरे से भी लगातार निगरानी की जाती रही। अचानक शुरू हुई इस कार्रवाई से स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया।
नगर निगम के अधिकारियों के अनुसार, दोनों स्थानों पर बनी इमारतों का नक्शा स्वीकृत नहीं था। बरेली हिंसा के बाद आरिफ को नोटिस जारी किया गया था, जिसके बाद से यह संपत्तियां खाली पड़ी थीं। फ्लोरा गार्डन परिसर की कीमत लगभग 20 करोड़ रुपये बताई जा रही है। वहीं, जगतपुर में दो वर्ष पूर्व बनी 16 दुकानों वाली मार्केट पूरी तरह बुक थी।
गौरतलब है कि मौलाना तौकीर रजा पर 26 सितंबर को बरेली में हुई हिंसा का मास्टरमाइंड होने का आरोप है। उनके विरुद्ध अब तक हत्या की साजिश, दंगा भड़काने, भीड़ को उकसाने, पुलिस पर हमले, लूटपाट और पेट्रोल बम फेंकने जैसी गंभीर धाराओं में कुल 10 मुकदमे दर्ज किए जा चुके हैं। शुरुआती जांच में सात मामलों में नामजद होने के बाद शेष तीन मामलों में भी उनकी भूमिका सामने आई। तौकीर इस समय फतेहगढ़ जेल में बंद हैं, हालांकि हाल में एक मामले में उन्हें जमानत मिल चुकी है। अन्य मामलों के कारण उनकी रिहाई संभव नहीं हो सकी।
“देश-दुनिया से जुड़े राजनीतिक और सामयिक घटनाक्रम की विस्तृत और सटीक जानकारी के लिए राष्ट्रीय प्रस्तावना के साथ जुड़े रहें। ताज़ा खबरों, चुनावी बयानबाज़ी और विशेष रिपोर्ट्स के लिए हमारे साथ बने रहें।”
विशेष संवाददाता – मनोज शुक्ल




































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































